India vs Pakistan Live Updates: जसप्रीत बुमराह के बाद कप्तान रोहित शर्मा का धमाका, महामुकाबले में भारतीय टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक
बाबर-रिजवान की अर्धशतकीय साझेदारी
इमाम उल हक के पवेलियन लौटने के बाद मैदान में उतरी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर पाकिस्तान के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी। पारी के 25वें ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की।
सौ के पार पहुंचा पाकिस्तान का स्कोर
मोहम्मद रिजवान को मिला जीवनदान
इमाम उल हक के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे इनफॉर्म मोहम्मद रिजवान को रवींद्र जडेजा ने अपनी दूसरी ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। लेकिन रिजवान ने अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए रिव्यू लिया और उनका यह फैसला सही साबित हुआ। गेंद विकेट से आधे इंच से भी कम से मिस कर गई और रिजवान को एक बड़ा जीवनदान मिल गया।
इमाम उल हक हुए आउट
पचास के पार पहुंचा पाकिस्तान का स्कोर
अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक की ओपनिंग जोड़ी से मिली शानदार शुरुआत की बदौलत पाकिस्तान की टीम ने पहले पावरप्ले के बाद 11वें ओवर में पचास का आंकड़ा पार किया। इसी ओवर में कप्तान बाबर आजम ने एक के बाद एक दो चौके लगाए और पाकिस्तान के स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 60 तक पहुंचा दिया।
पहले पावरप्ले में बराबरी की टक्कर
इस महामुकाबले के शुरुआती 10 ओवरों में दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिली। जहां पाकिस्तानी टीम ने तेजी से रन बनाते हुए 49 रन बनाए। वहीं भारतीय टीम ने अब्दुल्लाह शफीक के रूप में पाकिस्तान को एक बड़ा झटका दिया।
अब्दुल्लाह शफीक लौटे पवेलियन
पाकिस्तान ने की शानदार शुरुआत
इस महामुकाबले में अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक की ओपनिंग जोड़ी ने पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाते हुए शुरुआती पांच ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 23 रन बनाए। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने पांच शानदान चौके लगाए। जबकि पारी का पांचवां ओवर जसप्रीत बुमराह ने बिना कोई रन दिए इमाम को पूरा ओवर मेडन खिलाया।
पहले गेंदबाजी करेगी भारतीय टीम
पाकिस्तान के खिलाफ इस महामुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में पहली बार टॉस जीता। और इस प्रेसर वाले मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। भारत ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है क्योंकि शुरुआती दो मैचों को मिस करने के बाद शुभमन गिल ने इशान किशन की जगह टीम में वापसी की है। जबकि पाकिस्तान की टीम में कोई बदलाव नहीं है।