India vs Pakistan Live Updates: जसप्रीत बुमराह के बाद कप्तान रोहित शर्मा का धमाका, महामुकाबले में भारतीय टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-14 07:46 GMT
Live Updates - Page 3
2023-10-14 10:38 GMT

बाबर-रिजवान की अर्धशतकीय साझेदारी

इमाम उल हक के पवेलियन लौटने के बाद मैदान में उतरी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर पाकिस्तान के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी। पारी के 25वें ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की।

2023-10-14 10:08 GMT

सौ के पार पहुंचा पाकिस्तान का स्कोर

अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक की ओपनिंग जोड़ी से मिली शानदार शुरुआत से आगे बढ़ाते हुए कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पारी के 19वें ओवर में पाकिस्तान के स्कोर को सौ के पार पहुंचाया। जबकि 20 ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 103 रन है।

2023-10-14 09:45 GMT

मोहम्मद रिजवान को मिला जीवनदान

इमाम उल हक के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे इनफॉर्म मोहम्मद रिजवान को रवींद्र जडेजा ने अपनी दूसरी ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। लेकिन रिजवान ने अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए रिव्यू लिया और उनका यह फैसला सही साबित हुआ। गेंद विकेट से आधे इंच से भी कम से मिस कर गई और रिजवान को एक बड़ा जीवनदान मिल गया।

2023-10-14 09:40 GMT

इमाम उल हक हुए आउट

पहले बाबर आजम और फिर इमाम उल हक से चौका खाने के बाद हार्दिक पांड्या ने दमदार वापसी करते हुए इमाम उल हक को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इमाम उल हक 38 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए। 

2023-10-14 09:28 GMT

पचास के पार पहुंचा पाकिस्तान का स्कोर

अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक की ओपनिंग जोड़ी से मिली शानदार शुरुआत की बदौलत पाकिस्तान की टीम ने पहले पावरप्ले के बाद 11वें ओवर में पचास का आंकड़ा पार किया। इसी ओवर में कप्तान बाबर आजम ने एक के बाद एक दो चौके लगाए और पाकिस्तान के स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 60 तक पहुंचा दिया।

2023-10-14 09:23 GMT

पहले पावरप्ले में बराबरी की टक्कर

इस महामुकाबले के शुरुआती 10 ओवरों में दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिली। जहां पाकिस्तानी टीम ने तेजी से रन बनाते हुए 49 रन बनाए। वहीं भारतीय टीम ने अब्दुल्लाह शफीक के रूप में पाकिस्तान को एक बड़ा झटका दिया।

2023-10-14 09:14 GMT

अब्दुल्लाह शफीक लौटे पवेलियन

इस महामुकाबले के शुरुआती ओवरों में महंगे साबित होने वाले मोहम्मद सिराज ने अपने चौथे ओवर में वापसी करते हुए अब्दुल्लाह शफीक को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। शफीक ने 24 गेंदों में तीन चौके की मदद से 20 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान का स्कोर 8 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 41 रन है।

2023-10-14 08:54 GMT

पाकिस्तान ने की शानदार शुरुआत

इस महामुकाबले में अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक की ओपनिंग जोड़ी ने पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाते हुए शुरुआती पांच ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 23 रन बनाए। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने पांच शानदान चौके लगाए। जबकि पारी का पांचवां ओवर जसप्रीत बुमराह ने बिना कोई रन दिए इमाम को पूरा ओवर मेडन खिलाया।

2023-10-14 08:10 GMT

पहले गेंदबाजी करेगी भारतीय टीम

पाकिस्तान के खिलाफ इस महामुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में पहली बार टॉस जीता। और इस प्रेसर वाले मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। भारत ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है क्योंकि शुरुआती दो मैचों को मिस करने के बाद शुभमन गिल ने इशान किशन की जगह टीम में वापसी की है। जबकि पाकिस्तान की टीम में कोई बदलाव नहीं है।

Full View

2023-10-14 07:52 GMT

शुभमन गिल करेंगे वापसी

क्रिकेट के इस महाकुंभ के शुरुआती दो मुकाबले डेंगू की वजह से ना खेल पाने वाले युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ इस महामुकाबले से वापसी कर सकते हैं क्योंकि कल शाम कप्तान रोहित शर्मा ने बताया था कि शुभमन 99 प्रतिशत फिट हैं।

Tags:    

Similar News