England vs Sri Lanka Live Updates: गेंदबाजों के बाद पथुम निसांका और सदीरा समराविक्रमा की जोड़ी ने दिखाया जलवा, श्रीलंका ने डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को 8 विकटों से थमाई करारी शिकस्त
लियम लिविंगस्टोन भी लौटे पवेलियन
इंग्लैंड को पांचवा झटका भी लहिरू कुमारा ने दिया, जिन्होंने महज 1 रन के निजी स्कोर पर लियाम लिविंगस्टोन को LBW का पवेलियन का रास्ता दिखाया।
कप्तान जोस बटलर भी लौटे पवेलियन
इंग्लैंड के टॉप आर्डर का बिखरना अभी भी शामिल है। बेयरस्टो, मलान और रूट के बाद कप्तान जोस बटलर भी वापस लौट गए हैं। उन्हें लाहिरू कुमारा ने कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराया। बटलर महज 8 रन बना सके।
इंग्लैंड ने गंवाए तीन जल्दी विकेट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की शुरुआत बेहद ही खराब रही है और टीम ने 63 रन के कुल योग पर 13.2 ओवरों तक ही तीन विकेट गंवा दिए हैं। इनमें सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (30 रन, 31 गेंद) और डेविड मलान (28 रन, 25 गेंद) एवं अनुभवी बल्लेबाज जो रूट (3 रन, 10 गेंद) का विकेट शामिल है। बेयरस्टो को रंजीत ने धनंजय डी सिल्वा तो वहीं मलान को मैथ्यूज ने कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराया। जबकि रूट रन आउट होकर पवेलियन वापस लौटे।