England vs Sri Lanka Live Updates: गेंदबाजों के बाद पथुम निसांका और सदीरा समराविक्रमा की जोड़ी ने दिखाया जलवा, श्रीलंका ने डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को 8 विकटों से थमाई करारी शिकस्त
- दोनों टीमें वर्ल्ड कप में 12वीं बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 25वां मुकाबला आज इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला गया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने इंग्लैंड पर पिछले 20 सालों से वनडे वर्ल्ड कप में चले आ रहे दबदबे को बरकरार रखते हुए लगभग 24 ओवर शेष रहते 8 विकटों से बड़ी जीत दर्ज की। श्रीलंका की इस जीत में पथुम निसांका (नाबाद 77 रन) और सदीरा समराविक्रमा (नाबाद 65 रन) की जोड़ी ने बल्ले के साथ अहम भूमिका निभाई। जबकि इससे पहले तेज गेंदबाज लहिरू कुमार (3 विकेट) सहित एंजेलो मैथ्यूज (2 विकेट) और कसुन रजिथा (2 विकेट) ने इंग्लैंड को कम टोटल पर रोककर जीत की नींव रखी थी। जबकि इस हार के साथ ही डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें पूरी तरह से खत्म हो चुकी हैं।
गेंदबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद पथुम निसांका और सदीरा समराविक्रमा की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 25.4 ओवरों में श्रीलंकाई टीम को लक्ष्य के पार पहुंचा दिया। निसांका 83 गेंदों में 77 रन और समराविक्रमा 54 गेंदों में 65 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों बल्लेबाजों के बीच हुई तीसरे विकेट के लिए नाबाद 137 रनों की साझेदारी ने श्रीलंका को एक बड़ी जीत दिलाई।
पथुम निसांका के बाद इनफॉर्म बल्लेबाज सदीरा समराविक्रमा ने भी लगातार दूसरे मैच में महज 44 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। इस दौरान सदीरा के बल्ले से 4 चौके और 1 छक्के निकले। इस समय श्रीलंका का स्कोर 23 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 135 रन है।
इस पूरे टूर्नामेंट में कमाल की फॉर्म में दिखाई दे रहे युवा ओपनिंग बल्लेबाज पथुम निसांका ने इस मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए महज 54 गेंदों में लगातार चौथा अर्धशतक ठोक दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्के निकले। इस समय श्रीलंका का स्कोर 18 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 110 रन है।
पारी की शुरुआत में दो बड़े झटके लगने के बाद पथुम निसांका और सदीरा समराविक्रमा की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर पारी के 17वें ओवर में टीम के स्कोर सौ के पार पहुंचाया। इस समय श्रीलंका का स्कोर 17 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 103 रन है।
अपने पहले ओवर में कुसल परेरा को पवेलियन भेजने के बाद अपने तीसरे ओवर में विपक्षी कप्तान कुसल मेंडिस को भी आउट कर श्रीलंका को दोहरा झटका दिया। कप्तान मेंडिस 12 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए। इस समय श्रीलंका का स्कोर 6 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 29 रन है।
छोटे टोटल को बचाने उतरी डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड की टीम को तेज गेंदबाज डेविड विली ने दूसरे ही ओवर में बड़ी सफलता दिलाई। विली ने इनफॉर्म कुसल परेरा को 4 रन के स्कोर पर बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। इस समय श्रीलंका का स्कोर 3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 13 रन है।
पारी के 34वें ओवर में महीश तीक्षणा ने मार्क वुड को विकेट के पीछे कप्तान कुसल मेंडिस के हाथों स्टंप कराकर इंग्लैंड की पारी समेट दी। श्रीलंकाई गेंदबाजों के कहर के सामने इंग्लैंड की पूरी टीम 33.2 ओवरों में महज 156 रनों पर ढेर हो गई। इंग्लैंड की ओर से केवल बेन स्टोक्स ने 43 रनों की अच्छी पारी खेली। जबकि श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज लहिरू कुमारा ने सर्वाधिक तीन और मैथ्यूज-रजिथा ने दो-दो विकेट के हासिल किए।
जहां एक ओर से एक-एक कर सभी बल्लेबाज पवेलियन लौट रहे थे। वहां बेन स्टोक्स ने एक छोर को संभाले रखा था। लेकिन तेज गेंदबाज लहिरू कुमारा ने इंग्लैंड को सबसे बड़ा झटका देते हुए उन्हें 43 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। जबकि इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे आदिल रशिद नॉन-स्ट्राइकर एंड पर इस समय इंग्लैंड का स्कोर महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। इस समय इंग्लैंड का स्कोर 32 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 147 रन है।
महज 85 रनों पर पांच बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद इंग्लैंड की पारी संभालने की कोशिश कर रहे मोईन अली को अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने कुसल परेरा के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि अगले ही ओवर में कसुन रजिथा ने क्रिस वोक्स को आउट कर इंग्लैंड को सातवां झटका दिया। मोईन अली 15 गेंदों में 15 रन और वोक्स बिना खाता खोले आउट हुए। इस समय इंग्लैंड का स्कोर 26 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 123 रन है।