Bangladesh vs Netherlands Live Updates: कप्तान एडवर्ड्स के बाद वैन मीकरन ने दिखाया दम, नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को दी 87 रनों से मात

  • नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने खेली 68 रनों की शानदार पारी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-28 08:08 GMT

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 28वां मुकाबला आज बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में नीदरलैंड्स की टीम ने बांग्लादेश को 87 रनों की बड़ी मात देकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। नीदरलैंड्स की इस धमाकेदार जीत में कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (68 रन) और पॉल वैन मीकरन (4 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। जबकि बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन पर पानी फेर दिया।

Full View
Live Updates
2023-10-28 15:57 GMT

बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर और मीडिल ऑर्डर बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेजने वाली नीदरलैंड्स की टीम को बांग्लादेश के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने परेशान किया। लेकिन एकरमैन ने मुस्ताफिजुर रहमान (20 रन) और मीकरन ने तस्कीन अहमद (11 रन) को एक के बाद एक पवेलियन भेजकर नीदरलैंड्स को 87 रनों से बड़ी जीत दिलाई।

2023-10-28 15:20 GMT

डायरेक्ट हिट के साथ मेहदी हसन को पवेलियन भेजकर अहम साझेदारी तोड़ने वाले बास डी लीडे ने गेंद के साथ अपने कमबैक स्पेल में बांग्लादेश की आखिरी उम्मीद महमूदुल्लाह को आर्यन दत्त के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। महमूदुल्लाह 41 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। इस समय बांग्लादेश का स्कोर 33 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 114 रन है।

2023-10-28 15:13 GMT

महज 70 रन अपने टॉप छह बल्लेबाजों को गवां चुकी बांग्लादेश की पारी को महमूदुल्लाह और मेहदी हसन की जोड़ी ने संभाली और पारी के 28वें ओवर में टीम के स्कोर को सौ के पार पहुंचाया। लेकिन बास डी लीडे ने एक शानदार डायरेक्ट हिट लगाकर मेहदी हसन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मेहद 38 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए। इस समय बांग्लादेश का स्कोर 30 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 110 रन है। 

2023-10-28 14:16 GMT

नीदरलैंड्स के गेंदबाजों ने अपनी धारदार गेंदबाजी को जारी रखते हुए पहले सेट बल्लेबाज मेहदी हसन मिराज को 35 रन और फिर विपक्षी टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम को 1 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। मेहदी को बास डी लीडे और मुश्फिकुर को मीकरन ने पवेलियन भेजा। इस समय बांग्लादेश का स्कोर 18 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 70 रन है।

Full View

2023-10-28 14:16 GMT

दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद मेहदी हसन मिराज के साथ मिलकर बांग्लादेश की पारी संभालने वाले नजमुल हुसैन शान्तो और फिर विपक्षी कप्तान शाकिब अल हसन को तेज गेंदबाज वैन मीकरन ने एक के एक पवेलियन भेजकर बांग्लादेस को दोहरा झटका दिया। शान्तो 18 गेंदों में 9 रन और शाकिब 14 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए।

2023-10-28 14:15 GMT

छोटे लक्ष्य का बचाव करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को दोहरा झटका दिया। जहां पहले आर्यन दत्त ने लिटन दास को और लोगान वैन बीक ने तंजीद हसन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस दौरान नीदरलैंड्स के गेंदबाजों ने तीन ओवर में बिना कोई रन दिए दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इस समय बांग्लादेश का स्कोर 7 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 19 रन है।

2023-10-28 12:18 GMT

टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के फेल होने के बाद कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (68 रन) ने कप्तानी पारी खेलकर नीदरलैंड्स के लिए एक सम्मानजनक टोटल की नींव रखी। जिसके बाद लोगान वैन बीक ने 16 गेंदों में 23 रनों का नाबाद पारी खेलकर नीदरलैंड्स को एक चुनौतीपूर्ण टोटल तक पहुंचाया। अंत में नीदरलैंड्स की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 229 रनों पर ढेर हो गई। बांग्लादेश की ओर से शोरिफुल, मुस्ताफिजुर, तस्कीन और मेहदी ने दो-दो विकेट हासिल किए।

2023-10-28 11:43 GMT

एक बार फिर से मुश्किल परिस्थितियों में आने वाले कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने शानदार पारी खेलकर नीदरलैंड्स की लाज बचाई। लेकिन नीदरलैंड्स को बड़े टोटल की ओर से जा रहे कप्तान एडवर्ड्स को मुस्ताफिजुर रहमान ने 68 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। जबकि अगले ओवर में मेहदी हसन ने 35 रन के स्कोर पर एंगेलब्रेक्ट को पवेलियन भेजकर नीदरलैंड्स को दोहरा झटका दिया। इस समय नीदरलैंड्स का स्कोर 46 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 189 रन है।

2023-10-28 11:26 GMT

मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने नीदरलैंड्स की पारी संभालते हुए 78 गेंदों में शानदार अर्धशतक लगाया और टीम के टोटल को डेढ़ सौ के पार पहुंचाया। इस समय नीदरलैंड्स का स्कोर 41 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 161 रन है।

2023-10-28 10:47 GMT

कप्तान एडवर्ड्स के साथ मिलकर नीदरलैंड्स की पारी संभालने वाले बास डी लीडे को तस्कीन अहमद ने अपने कमबैक स्पेल में विकेट के पीछे मुश्फिकुर रहीम के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। डी लीडे 32 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए। इस समय नीदरलैंड्स का स्कोर 30 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 117 रन है।

Tags:    

Similar News