Australia vs Pakistan Live Updates: बड़े लक्ष्य के दबाव में बिखरी पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया ने 62 रन से मात देकर वर्ल्ड कप में दर्ज की दूसरी जीत
वनडे वर्ल्ड कप में 11वीं बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं दोनों टीमें
डिजिटल डेस्क, बैंगलुरु। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया। बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से मात देकर वर्ल्ड कप में दूसरी जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए शतक ठोक डालें। जहां डेविड वार्नर ने 124 गेंदों पर 14 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 163 रन, तो वहीं मिचेल मार्श ने 108 गेंदों पर 10 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 121 रन की नायाब पारी खेली। ऑस्ट्रलिया ने वार्नर और मार्श की पारियों के दम पर पाकिस्तान के सामने 368 रन का विशाल लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में पाकिस्तान की सलामी जोड़ी ने 134 रन की साझेदारी कर टीम को ठोस शुरुआत दी। इमाम-उल-हक ने 70 रन, तो अब्दुल्ला शफीक ने 64 रन बनाए। लेकिन इन दोनों के पवेलियन लौटते ही पाक टीम बड़े स्कोर के दवाब में तास के पत्तों की तरह बिखर गई और रिजवान (46 रन) को छोड़कर कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज पिच पर टिकने की हिम्मत नहीं कर पाया और कंगारू टीम ने 62 रन से मैच अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए जैम्पा ने 4, मार्कस स्टोइनिस और पैट कमिंस ने 2-2, जबकि मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने 1-1 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेट कमिंस ने शाहीन अफरीदी को मार्नस लबुशेन के हाथों कैच कराकर 62 रन से मुकाबला अपनी टीम की झोली में डाल दिया।
हसन अली को जोश इंग्लिश के हाथों कैच कराकर स्टार्क ने पाकिस्तान को 9वां झटका दिया। हसन ने 8 रन बनाए।
मोहम्मद नवाज को जोश इंग्लिस ने एडम जैम्पा की गेंद पर स्टंप आउट किया। उन्होंने 14 रन बनाए।
टेलेंडर उसामा मीर को जोश हेजलवुड ने मिचेल स्टार्क के हाथों कैच कराया। वह खाता भी नहीं खोल सके। पाकिस्तान का स्कोर 42 ओवरों बाद 7 विकेट के नुकसान पर 277 रन है। पाक को जीत के लिए अभी भी 48 गेंदों पर 91 रन की जरूरत है ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट।
एडम जैम्पा ने मुकाबले के अहम पड़ाव पर पाकिस्तान को बैक-टू-बैक झटके देकर लगभग मुकाबले से बाहर कर दिया है। इफ्तिखार के बाद जैम्पा ने मोहम्मद रिजवान को LBW आउट किया। रिजवान ने 40 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 46 रन बनाए। पाकिस्तान का स्कोर 41 ओवरों बाद 6 विकेट के नुकसान पर 274 रन है। पाक को जीत के लिए अभी भी 54 गेंदों पर 94 रन की जरूरत है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। पांचवे विकेट के रूप में पाकिस्तान ने इफ्तिखार अहमद का विकेट गवाया, जिन्हें एडम जैम्पा ने LBW आउट किया। इफ्तिखार ने 20 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 26 रन बनाए। पाकिस्तान का स्कोर 40 ओवरों बाद 5 विकेट के नुकसान पर 272 रन है। पाक को जीत के लिए अभी भी 60 गेंदों पर 96 रन की जरूरत है।
368 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान अभी भी मुकाबले में बनी हुई है। टीम ने 37 ओवरों तक 4 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं। पाक को जीत के लिए अभी भी 78 गेंदों पर 116 रन की जरूरत है।
मिडिल-आर्डर बल्लेबाज सऊद शकील को मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच कराकर पैट कमिंस ने पाकिस्तान को चौथा झटका दे दिया है। शकील ने 31 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 30 रन बनाए। पाकिस्तान का स्कोर 35 ओवरों बाद 4 विकेट के नुकसान पर 232 रन है। पाक को जीत के लिए अभी भी 90 गेंदों पर 136 रन की जरूरत है।
368 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 200 रन का स्कोर पार करते हुए एक और पड़ाव पूरा कर लिया है। 31 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना लिए हैं। पाक को जीत के लिए अभी भी 114 गेंदों पर 160 रन की जरूरत है।
शफीक और इमाम की तरफ से मिली 134 रन की मजबूत शुरुआत के बाद पाकिस्तान की टीम बिखरती हुई नजर आ रही है। पाक टीम ने 41 रन के अंदर 3 विकेट गंवा दिए है। एडम एडम जैम्पा ने कप्तान बाबर आजम को कमिंस के हाथों कैच कराकर पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया। बाबर ने 14 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 18 रन बनाए। पाकिस्तान का स्कोर 28 ओवरों बाद 3 विकेट के नुकसान पर 181 रन है। पाक को जीत के लिए अभी भी 132 गेंदों पर 187 रन की जरूरत है।