Australia vs Pakistan Live Updates: बड़े लक्ष्य के दबाव में बिखरी पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया ने 62 रन से मात देकर वर्ल्ड कप में दर्ज की दूसरी जीत

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-20 08:17 GMT
Live Updates - Page 2
2023-10-20 14:54 GMT

इमाम-उल-हक भी लौटे पवेलियन

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत मिलने के बाद मार्कस स्टोइनिस ने पाकिस्तान को अपने बैक-टू-बैक ओवर्स में दो झटके दे दिए हैं। स्टोइनिस ने शफीक के बाद इमाम-उल-हक को अपना शिकार बनाया, जिसका शानदार कैच थर्ड-मैन पर मिचेल स्टार्क ने पकड़। इमाम ने 71 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 70 रन की पारी खेली। पाकिस्तान का स्कोर 24 ओवरों बाद 2 विकेट के नुकसान पर 159 रन है। पाक को जीत के लिए अभी भी 156 गेंदों पर 209 रन की जरूरत है। 

2023-10-20 14:40 GMT

स्टोइनिस ने अपनी पहली गेंद पर तोड़ी शतकीय साझेदारी

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने खतरनाक होती जा रही सलामी जोड़ी को तोड़ने के लिए मार्कस स्टोइनिस को गेंद थमाई और उन्होंने पहली ही गेंद पर अब्दुल्ला शफीक को ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच कराकर लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तान को पहला झटका दिया। शफीक ने 61 गेंदों पर 2 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 64 रन की पारी खेली। 22 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 143 रन था। पाक टीम को अभी भी जीत के लिए 168 गेंदों पर 225 रन की जरूरत है। 

2023-10-20 14:23 GMT

शफीक और इमाम ने जड़ा अर्धशतक

पाकिस्तान की सलामी जोड़ी से शतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को ठोस शुरूआत दी है। इस बीच अब्दुल्ला शफीक और इमाम-उल-हक ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरा किया। 18 ओवरों तक पाकिस्तान ने बिना विकेट गवाएं 112 रन बना लिए हैं। अभी भी पाक टीम को जीत के लिए 192 गेंदों पर 256 रन की जरूरत है। इमाम 54 तो शफीक 51 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

Full View

2023-10-20 13:54 GMT

बिना विकेट गवाए पाकिस्तान का स्कोर पचास के पार

368 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम फिलहाल कंट्रोल में नजर आ रही है। इमाम उल हक और अबदुल्लाह शफीक की जोड़ी ने टीम को प्रोमिसिंग स्टार्ट दी है। 12 ओवरों की समाप्ति तक टीम ने बिना विकेट गवाएं 73 रन बना लिए हैं। टीम को अभी भी जीत के लिए 228 गेंदों पर 295 रन की दरकार है। 

2023-10-20 13:22 GMT

पाकिस्तान की धमाकेदार शुरुआत

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम को इमाम उल हक और अबदुल्लाह शफीक की ओपनिंग जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए शुरुआती पांच ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 40 रन जोड़ लिए। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों को बल्ले से कुल सात चौके निकले।

2023-10-20 12:29 GMT

अंतिम ओवरों में लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलिया

डेविड वॉर्नर (163 रन) और मिचेल मार्श (121 रन) की शतकीय पारियों के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बुरी तरह से लड़खड़ा गई। और अंतिम दस ओवरों में महज 70 रनों के भीतर अपने छह बल्लेबाजों को गवां दिया। इसकी वजह से एक समय चार सौ के टोटल की ओर बढ़ रही कंगारू टीम निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 367 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने पांच और हारिस रऊफ ने तीन विकेट हासिल किए।

2023-10-20 12:24 GMT

शाहीन अफरीदी ने लिया फाइव विकेट हॉल

नई गेंद के साथ कोई विकेट नहीं ले पाने वाले शाहीन अफरीदी ने पुरानी गेंद से कमाल की गेंदबाजी करते हुए पांच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाकर पाकिस्तान की मुकाबले में वापसी कराई। इसके साथ ही शाहीन ने वर्ल्ड कप में अपना पहला फाइव विकेट हॉल हासिल किया। 

2023-10-20 12:13 GMT

स्टोइनिस और लाबुशेन भी लौटे पवेलियन

शानदार शुरुआत के बाद लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलियाई टीम को संभालने की कोशिश कर रहे मार्कस स्टोइनिस को शाहीन अफरीदी ने अपने तीसरे विकेट के रूप में एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। स्टोइनिस ने 24 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली। जबकि अगले ओवर में हारिस रऊफ ने भी मार्नस लाबुशेन को 8 रन के निजी स्कोर पर आउट कर अपना तीसरा विकेट हासिल किया।

2023-10-20 12:03 GMT

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर साढ़े तीन सौ के पार

मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर की शतकीय पारियों के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम लड़खड़ा गई। लेकिन निचले क्रम में मार्कस स्टोइनिस ने कुछ अच्छे शॉर्ट्स खेलकर 47वें ओवर में टीम के टोटल को साढ़े तीन सौ के पार पहुंचा दिया।

2023-10-20 11:57 GMT

जोस इंग्लिस भी लौटे पवेलियन

डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद मैदान में उतरे जोस इंग्लिस ने आक्रमक अंदाज में अपनी पारी की शुरुआत की। लेकिन 9 गेंदों में 13 रन बनाने के बाद स्कूप शॉर्ट खेलने की कोशिश में इंग्लिस हारिस रऊफ की गेंद पर विकेटकीपर रिजवान के हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।

Tags:    

Similar News