युजवेंद्र चहल ने लगाई करियर की पहली हैट्रिक, जश्न मनाने का स्टाइल हुआ वायरल
आईपीएल 2022 युजवेंद्र चहल ने लगाई करियर की पहली हैट्रिक, जश्न मनाने का स्टाइल हुआ वायरल
- मैजिकल ओवर डालकर किया कोलकाता को जीत से दूर
डिजिटल डेस्क, मुंबई, मनुज भारद्वाज। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर युजवेंद्र चहल ने कमाल कर दिया। कोलकाता की पारी के 17वें ओवर में युजवेंद्र चहल कहर बनकर टूटे, जहां उन्होंने हैट्रिक के साथ एक ही ओवर में 4 विकेट चटकाए। उन्होंने पहली गेंद पर वेंकटेश अय्यर को स्टंप आउट कराया और उसके बाद ओवर की चौथी, पांचवी और छठी गेंद पर क्रमशः श्रेयस अय्यर, शिवम मावी और पैट कमिंस को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। इतना ही नहीं चहल ने अपने कोटे के 4 ओवरों 40 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
मैजिकल ओवर डालकर किया कोलकाता को जीत से दूर
केकेआर के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे और टीम को जीत के लिए 4 ओवरों में 40 रन की आवश्यकता थी तभी चहल ने ये मैजिकल ओवर डाला, उन्होंने इस ओवर में मात्र एक रन देकर 4 विकेट चटकाए।
वायरल हुआ जश्न का अंदाज
हैट्रिक लेने के बाद जिस अंदाज में चहल ने जश्न बनाया, वह काफी वायरल हो रहा है। हैट्रिक लेने के बाद उन्होंने खुशी से हवा में पंच किया और उसके बाद स्टाइल में शांति से जमीन पर बैठ गए।
Special feat deserves special celebration!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2022
Hat-trick hero @yuzi_chahal!
Follow the match https://t.co/f4zhSrBNHi#TATAIPL | #RRvKKR | @rajasthanroyals pic.twitter.com/NhAmkGdvxo