युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2013 से सुनाई दिल दहलाने वाली कहानी, कहा नशे में धुत खिलाड़ी ने 15 वीं मंजिल से लटकाया

आईपीएल 2022 युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2013 से सुनाई दिल दहलाने वाली कहानी, कहा नशे में धुत खिलाड़ी ने 15 वीं मंजिल से लटकाया

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-08 10:32 GMT
युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2013 से सुनाई दिल दहलाने वाली कहानी, कहा नशे में धुत खिलाड़ी ने 15 वीं मंजिल से लटकाया
हाईलाइट
  • 2013 की है घटना
  • चहल ने रौंगटे खड़े कर देने वाला अनुभव शेयर किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने रौंगटे खड़े कर देने वाला अनुभव शेयर किया है। आईपीएल 2013 में बेंगलुरु में उनके साथ एक ऐसी घटना हुई जिसे वह आज भी सोच कर कांप जाते हैं। एक मैच के बाद की पार्टी के दौरान एक साथी क्रिकेटर द्वारा जो उनके साथ जो किया गया वह काफी डरावना है। चहल ने कहा कि उस उन्हें मौत के काफी करीब होने का अनुभव हुआ, जिससे उन्होंने लाइफ में एक अहम सबक सीखा।

क्या है पूरी घटना?

आईपीएल 2013 के समय जब चहल मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे यह घटना उस समय की है, इसके बारे में चहल ने बात करते हुए कहा कि, शराब के नशे में एक खिलाड़ी ने बेंगलुरु के होटल की 15वीं मंजिल से लगी बालकनी से उन्हें लटका दिया था। वो वहां सबसे छोटे प्लेयर थे, बाद में उन्हें अन्य खिलाड़ियों ने कमरे में वापस आने में मदद की जिसके बाद वह बेहोश हो गए। हांलाकि चहल ने खिलाड़ी के नाम का खुलासा ना करना ठीक समझा और उसे सीक्रेट ही रखा। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में जाने से पहले चहल 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे। प्रतिभाशील लेग स्पिनर 2021 आरसीबी की टीम का एक अभिन्न हिस्सा रहें हैं। भारत के स्टार क्रिकेटर इस नए सीजन में अपना जलवा बिखरने के राजस्थान रॉयल्स की टीम की ओर खेलते नजर आएंगे।

राजस्थान रॉयल्स द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में आर अश्विन से बात करते हुए, चहल ने 2013 की अपनी घटना को याद किया। और इससे सबक लेते हुए कहा कि, "तब मुझे एहसास हुआ कि जब हम कहीं भी जाते हैं तो हमें कितना जिम्मेदार होना चाहिए। तो यह एक ऐसी घटना थी जहां मुझे लगा कि मैं बाल-बाल बच गया हूं। अगर थोड़ी सी भी गलती होती तो मैं नीचे गिर जाता।" इस वीडियो के सामने आने के बाद चहल के कुछ फैंस ने खिलाड़ी का नाम बताने के लिए रिक्वेस्ट किया है ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

फिलहाल चहल ने आईपीएल 2022 की शुरुआत काफी शानदार तरीके से की है, उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए 3 मैचों में 7 विकेट हासिल किए हैं। वहीं चहल ने तब आग लगा दी जब पूर्व फ्रेंचाइजी आरसीबी का सामना किया, 2 विकेट चटकाएं और अपने पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी रन-आउट किया।
 

Tags:    

Similar News