एजबेस्टन के मैदान पर छाए कप्तान 'बूम-बूम', पहले ही मैच में बल्लेबाजी करते हुए बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत बनाम इंग्लैंड एजबेस्टन के मैदान पर छाए कप्तान 'बूम-बूम', पहले ही मैच में बल्लेबाजी करते हुए बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-02 12:37 GMT
एजबेस्टन के मैदान पर छाए कप्तान 'बूम-बूम', पहले ही मैच में बल्लेबाजी करते हुए बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, बर्मिंघम। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम एवं निर्णायक मुकाबले में पहली बार टीम की कमान संभाल रहे जसप्रीत बुमराह को शायद कप्तानी रास आ गई है, उन्होंने बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीस को क्लीन बोल्ड कर सिर्फ पहला झटका ही नहीं दिया बल्कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण 31 रन की पारी खेली और इस दौरान इस नायाब की सबसे बड़ी हाईलाइट रहा ब्रॉड का ओवर, जिसमें बुमराह ने इतिहास रच दिया। 

बूम-बूम ने पारी के 83वें ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड को लगे हाथ लेते हुए 35 रन कूट डाले। बुमराह ने इस ओवर में 4 चौके और 2 छक्के जड़े। ओवर में 29 रन जहां बुमराह के बैट से आए वहीं 5 रन ब्रॉड ने एक्स्ट्रा दिए। 

ऐसा रहा ब्रॉड का ओवर - 

83.1 ओवर- 4 रन
83.2 ओवर- 5 वाइड
83.2 ओवर- 6 रन+ नो बॉल
83.2 ओवर- 4 रन
83.3 ओवर- 4 रन
83.4 ओवर- 4 रन
83.5 ओवर- 6 रन
83.6 ओवर- 1 रन

इसी के साथ बुमराह ने टेस्ट मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड दिग्गज ब्रायन लारा के नाम था, जिन्होंने 2003 में जोहानिसबर्ग के मैदान पर साउथ अफ्रीकी गेंदबाज रॉबिन पीटरसन के ओवर से 28 रन निकाले थे। 

टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन 

35 जसप्रीत बुमराह vs स्टुअर्ट ब्रॉड बर्मिंघम 2022 
28 ब्रायन लारा vs आर पीटरसन जोहानिसबर्ग 2003
28 जॉर्ज बेली vs जेम्स एंडरसन पर्थ 2013
28 केशव महाराज vs जो रूट पोर्ट एलिजाबेथ 2020

ब्रॉड पर हमेशा भारी रहे है भारतीय बल्लेबाज  

इंटरनेशनल क्रिकेट के दो फॉर्मेट (टेस्ट और टी-20) में एक ही ओवर में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड अब स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम हो गया है। इससे पहले भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान ब्रॉड को 6 छक्के जड़कर 36 रन ठोके थे। 

जडेजा और ऋषभ ने जड़े शतक 

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी मनमाफिक नहीं रही और एक बार फिर विराट कोहली मात्र 11 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। मात्र 98 रन के कुल योग पर पवेलियन लौट चुकी आधी टीम को ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने संभाला और दोनों ने 6 विकेट के लिए 222 रन की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। ऋषभ पंत ने जहां मात्र 111 गेंदों पर 20 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 146 वहीं जडेजा ने 194 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 104 रन की शतकीय पारी खेली। 

Tags:    

Similar News