क्या टीम के खराब प्रदर्शन पर आईपीएल के सबसे सफल कप्तान छोडे़ंगे कप्तानी?
आईपीएल 2022 क्या टीम के खराब प्रदर्शन पर आईपीएल के सबसे सफल कप्तान छोडे़ंगे कप्तानी?
- टीम लगातार 8 मैच हार चुकी है
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमीयर लीग (IPL)के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) अब तक के सबसे खराब फेज से गुजर रही है। टीम लगातार 8 मैच हार चुकी है टीम को अभी भी पहली जीत का इंतजार है। मुंबई इंडियंस (MI) के खराब प्रदर्शन के चलते अफवाहों का बाजार गर्म है, अटकले लगायी जा रही है कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी छोड़ सकते है।
हालांकि, फ्रैंचाइजी की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन अगर ऐसा होता है तो रोहित बीच सीजन में कप्तानी छोड़ने वाले पहले कप्तान नही होंगे । रोहित से पहले भी कई खिलाड़ियों को बीच सीजन कप्तानी छोड़नी पड़ी थी। मुंबई इंडियंस (MI) ने खुद 2013 के मिड सीजन मे रिकी पोंटिंग के स्थान पर रोहित शर्मा को कप्तान बनाया था।
मुंबई इंडियंस (MI) के इस सीजन मे हार के कई कारण रहे है -
रोहित का खराब फार्म
मुंबई इंडियंस (MI) की हार का मुख्य कारण कप्तान रोहित का खराब फार्म है। रोहित टीम को अच्छी शुरूआत नही दिला पा रहे है । रोहित ने 8 मैचों मे 126.45 के स्ट्राइक-रेट से केवल 153 रन बनाए है। टीम मे एक दो प्लेयर्स को छोड़ दे तो बाकी सारे खिलाड़ी खराब फार्म से गुजर रहे है ।
टीम का काम्बिनेशन
मुंबई इंडियंस (MI) 8 मैचे के बाद भी टीम का काम्बिनेशन नही बना पा रही है। टीम कभी बॉलिंग मे जूझती नजर आती है तो कभी बैटिंग मे। मुंबई इंडियंस (MI) को अपने पुराने खिलाड़ियो की कमी खल रही है ।बल्लेबाजी मे सूर्या कुमार यादव और तिलक वर्मा के अलावा बाकी खिलाड़ी संघर्ष करते नजर आ रहे है। गेंदबाजी मे जसप्रीत बुमराह को साथी खिलाड़ियों का साथ नही मिल रहा है। अनचेंज खेलने वाली मुंबई इस सीजन मे हर मैच मे टीम काम्बिनेशन चेंज कर रही है ।
बड़े खिलाड़ियों का फ्लॉप प्रदर्शन
15.5 करोड़ के ईशान किशन मुंबई इंडियंस (MI) की खराब इनवेस्टमेंट साबित हो रहे है। शुरुआती दो मैचों मैचों में अर्धशतक जड़ने वाले ईशान का बल्ला पिछले 6 मैचों से पूरी तरह खामोश है। पोलार्ड भी लय मे नजर नही आ रहे है । बेबी ऐबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस भी मिडिल आर्डर मे फ्लॉप साबित हुए है । हालांकि, ब्रेविस ने दो मैचों में छोटी-छोटी पारियां खेली है लेकिन उन्हें वो बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए है।