क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ शार्दुल और ईशान किशन को मिलेगी जगह?

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ शार्दुल और ईशान किशन को मिलेगी जगह?

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-26 18:57 GMT
क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ शार्दुल और ईशान किशन को मिलेगी जगह?

डिजिटल डेस्क, दुबई। टी-20 वर्ल्डकप के अपने पहले मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार के बाद टीम सिलेक्शन को लेकर विराट कोहली सवालो के घेरे में आ गए है। अब हर किसी की नजर 31 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच पर टिकी है। सवाल सिर्फ यह है कि क्या टीम मैनेजमेंट अपनी प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव करेगा। 
 
हार्दिक फिट, क्या अगला मैच भी खेलेंगे?

हार्दिक पंड्या को पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ कंधे में कुछ परेशानी हुई थी, जिसके बाद उनके स्कैन करवाए गए थे। हार्दिक पंड्या की स्कैन रिपोर्ट आ गई है और वह फिट हैं। लेकिन क्या कप्तान विराट कोहली उन्हें टीम में रखेंगे? क्योंकि हार्दिक गेंदबाजी करेंगे, ये अभी तक तय नहीं है। ऐसे में अगर बतौर बल्लेबाज ही उन्हें खेलना है, तो गेंदबाजी विकल्पों में कमी देखी जा सकती है। 

क्या ईशान किशन को मिलेगा मौका?

आईपीएल और इंग्लैंड के खिलाफ पहले वार्म-अप मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले ईशान किशन को क्या टीम में जगह देनी चाहिए। हार्दिक पंड्या की जगह किशन को टीम में शामिल किया जा सकता है क्योंकि हार्दिक टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाते है, लेकिन पीठ की सर्जरी के बाद से वह गेंदबाजी नहीं कर रहे है, हलांकि उन्होंने आश्वासन दिया है की नॉकआउट स्टेज तक वह गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे सकते है। लेकिन फिलहाल टीम को मध्यक्रम में एक प्रॉपर बल्लेबाज की जरुरत है। तो यहां सवाल यह उठता है कि क्या हार्दिक पंड्या की जगह ईशान किशन को बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल किया जा सकता है?

शार्दुल ठाकुर एक अच्छा विकल्प है

पहले मैच के बाद से शार्दुल ठाकुर के नाम को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस बात को लेकर सवाल उठ रहा है कि हार्दिक पंड्या की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में खिलाना चाहिए। क्योंकि शार्दुल के पिछले प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो उन्होंने एक योग्य ऑलराउंडर के गुण दिखाए हैं जबकि हार्दिक अभी एक बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं। ऐसे में अगर शार्दुल ठाकुर को टीम में लाया जाएगा, तो वह भुवनेश्वर कुमार की जगह भी ले सकते है क्योंकि भुवनेश्वर को यूएई में मूवमेंट नहीं मिल रही है और उनकी गति भी धीमी है।  

शार्दुल ठाकुर को आजकल "मेन विथ ए गोल्डन आर्म" भी कहा जा रहा है क्योंकि उन्होंने कई अहम मौकों पर भारत को ब्रेक-थ्रू दिलवाया है, ऐसे में उनका चयन टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित होगा।  

Tags:    

Similar News