क्या पिछले मैच की शर्मनाक हार को भुलाकर एक नई शुरुआत कर पाएगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर?
आईपीएल 2022 क्या पिछले मैच की शर्मनाक हार को भुलाकर एक नई शुरुआत कर पाएगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर?
- बैंगलोर के शीर्ष-क्रम को लेनी होगी जिम्मेदारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई, मनुज भारद्वाज। दो रात पहले ही 68 रन पर ऑल-आउट, आईपीएल इतिहास का 6वां सबसे न्यूनतम स्कोर और इसके साथ विराट कोहली का सबसे खराब दौर से गुजरना, ये परिस्थिति फैंस के मन में एक सवाल को हवा दे रही है कि कैसे ये फ्रैंचाइजी 15 सालों से चले आ रहे खिताबी सूखे को खत्म कर पाएगी।
हालांकि, यदि इस मैच को कुछ देर के लिए भूल जाए तो मौजूदा सीजन में आरसीबी का प्रदर्शन नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व में काफी अच्छा रहा है, टीम ने अभी तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे 5 में जीत हासिल हुई है और वह 10 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवे पायदान पर है।
वैसे पिछले कुछ सालों से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन एक जैसा ही रहा है - पहले खराब शुरुआत फिर मिड-सीजन में अच्छा प्रदर्शन, अंत में कुछ हारें और फिर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना। हालांकि, रॉयल्स की वर्तमान स्थिति थोड़ी बेहतर है। पिछले दो मुकाबलो में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल पर प्रभावशाली जीत के साथ टीम सात मैचों में पांच जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।
वैसे इस सीजन दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला जा चुका है, जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से मात दी थी।
बैंगलोर के शीर्ष-क्रम को लेनी होगी जिम्मेदारी
अभी तक आठ मैचों में बेंगलुरु के शीर्ष-क्रम ने कुछ प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं किया है। दो मैचों में फाफ डु प्लेसिस ने 86 और 96 रन की पारी खेली है जबकि अनुज रावत एक ही मैच में अर्धशतकीय पारी खेल पाए है। मैक्सवेल ने भी सिर्फ एक मैच में 50 के आकड़े को छुआ है वहीं विराट कोहली ने पहले मैच में 41 रन की पारी खेलकर प्रोमिसिंग स्टार्ट लिया था लेकिन उसके बाद से वह अगली सात पारियों में सिर्फ 78 रन ही बना सके, जिसमें दो गोल्डन डक शामिल है और तीन बार, वह सिंगल डिजिट्स के स्कोर पर ही वापस लौट गए।
मैच में लगभग शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक ने टीम की वापसी कराई है और पिछले मैच में ये जोड़ी जल्दी आउट क्या हुई बैंगलोर तीन डिजिट्स का स्कोर भी नहीं छू पाई। शाहबाज ने इस सीजन में 154.25 के स्ट्राइक रेट से 178 रन बनाए हैं और उनकी खास बात ये रही की उन्होंने अंडर प्रेशर शानदार बल्लेबाजी की है। जब भी वह बल्लेबाजी करने आए तब-तब उनकी टीम तीन बार 62/4 और एक-एक बार 42/3 और 62/4 स्कोर के साथ संघर्ष कर रही थी।
उधर, 38 वर्षीय दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 की 8 पारियों में 210 के स्ट्राइक रेट से 210 रन बनाए है, जिसमें से 6 बार उन्हें कोई आउट नहीं कर सका है।
जोस बटलर और चहल को रोकना आरसीबी के सामने बड़ी चुनौती
अभी तक 7 मैचों में 3 शतक और एक अर्धशतक, निश्चित ही जोस बटलर फिलहाल आईपीएल में अबतक के सबसे क्रीमी पीरियड में है। उधर, आरसीबी के पूर्व गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने टूर्नामेंट में गेंद के साथ धमाल मचाया हुआ है। अभी तक राजस्थान रॉयल्स के लिए बटलर और हेटमायर पहले शानदार बल्लेबाजी कर विपक्षी टीम के सामने बड़ा स्कोर लगाते है और दूसरी पारी में चहल आकर उनकी बैटिंग लाइन-अप को ध्वस्त कर देते है।
बटलर ने अभी तक 7 में तीन शतक और एक अर्धशतक की मदद से 491 रन बनाए है जबकि चहल ने 18 विकेट चाटकाए है। ऑरेंज कैप पर बटलर वहीं पर्पल कैप पर चहल कब्जा जमाए हुए है।
ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत / रजत पाटीदार, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, करुण नायर, रियान पराग, आर अश्विन, ओबेद मैककॉय, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल