क्या जोस बटलर और युजवेंद्र चहल की चुनौती का सामना कर पाएगी दिल्ली कैपिटल्स!
आईपीएल 2022 क्या जोस बटलर और युजवेंद्र चहल की चुनौती का सामना कर पाएगी दिल्ली कैपिटल्स!
- चोटे और कोविड भी दिल्ली के मजबूत हौसलो को नहीं डिगा पाया
डिजिटल डेस्क, मुंबई, मनुज भारद्वाज। कोविड-19 से प्रताड़ित दिल्ली कैपिटल्स शनिवार को मौजूदा सीजन की सबसे खतरनाक क्रिकेट खेल रही राजस्थान रॉयल्स से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर सामना करेगी। पहले ये मैच पुणे के MCA स्टेडियम पर होना था, लेकिन दिल्ली के खेमे में 6 कोरोना मामले आने के बाद मुकाबला मुंबई में शिफ्ट कर दिया गया।
हालांकि, चोट और कोविड भी दिल्ली के मजबूत हौसलो को नहीं डिगा पाया था और उसने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को 57 गेंद शेष रहते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की थी। दिल्ली अभी भी टूर्नामेंट में कंसिस्टेंसी तलाश रही है, टीम ने 6 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है और मिड-सीजन तक वह पॉइंट्स टेबल में 6वें स्थान पर है, अगर उसे प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो अभी जीत की गति को बढ़ाना होगा।
उधर, आईपीएल 2022 में अब तक चेस करने वाली टीम ज्यादा सफल रही है। अभी तक खेले गए 33 मुकाबलो में चेस करने वाली टीम ने 19 मैचों में जीत का स्वाद चखा है, जबकि 14 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस मिथ को तोड़ने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स रही है, जिसने चारों जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए दर्ज की हैं।
जिसमें सबसे बड़ा योगदान रहा है जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर और युजवेंद्र चहल का। बटलर और हेटमायर पहले शानदार बल्लेबाजी कर विपक्षी टीम के सामने बड़ा स्कोर लगाते है और दूसरी पारी में चहल आकर उनकी बैटिंग लाइन-अप को ध्वस्त कर देते है। बटलर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 में से दो मैचों में शतक और एक में अर्धशतक जड़ा है। टूर्नामेंट में अभी तक उन्होंने 75.00 के औसत और 156.90 के स्ट्राइक रेट से कुल मिलाकर 375 रन बनाए।
अगर बटलर राजस्थान को मजबूत शुरुआत दिलाते हैं तो अंतिम ओवरों में हेटमायर एक पावरफुल अंत सुनिश्चित करते है। इस सीजन में कम से कम 200 रन बनाने वालों में हेटमायर का 179.83 का स्ट्राइक रेट तीसरा सबसे ज्यादा है।
और दूसरी पारी में उनकी इस मेहनत को सफल बनाते है यूजी चहल, जिन्होंने सीजन में अभी तक लगभग हर 9वीं बॉल पर विकेट लिया है। मध्य ओवरों के बीच अश्विन ने चहल का बहुत अच्छा साथ दिया है, जिन्होंने चहल के 17 विकेट की तुलना में भले ही केवल दो विकेट लिए हों, लेकिन विपक्षी टीम की रनगति पर ब्रेक लगाकर दबाव बनाए रखा है। पिछले गेम में ओबेद मैककॉय ने भी काफी प्रभावित किया था, जिन्होंने दबाव में आखिरी ओवर निकालते हुए टीम को जीत दिलाई थी।
आज अगर राजस्थान जीतने में कामयाब रहती है तो वह पॉइंट्स टेबल में गुजरात को रिप्लेस कर पहले स्थान पर आ जाएगी।
कमाल की फॉर्म में है डेविड वार्नर
यकीनन, दिल्ली कैपिटल्स के पास पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर के रूप में सबसे खतरनाक और इन-फॉर्म ओपनिंग जोड़ी है। लेकिन इसके बाद उनकी बल्लेबाजी धीमी हो जाती है। हालांकि, कप्तान ऋषभ पंत ने कुछ कैमियो खेले हैं लेकिन रोवमैन पॉवेल का फॉर्म एक गंभीर चिंता का विषय है। पॉवेल ने पांच पारियों में 6.20 की औसत और 100.00 के स्ट्राइक रेट से केवल 31 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी की बात करें तो, कैपिटल्स के पास अच्छा बॉलिंग कॉम्बिनेशन है। उनके बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद और मुस्तफिजुर रहमान और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने विपक्ष पर अपनी पकड़ बना रखी है।
ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, सरफराज खान, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, करुण नायर, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, ओबेद मैककॉय, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल