पहले तलाक के बाद दिलचस्प तरीके से शुरू हुई थी शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की लव स्टोरी
कौन है आयशा मुखर्जी? पहले तलाक के बाद दिलचस्प तरीके से शुरू हुई थी शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की लव स्टोरी
- ऐसी थी शिखर और आयशा की लवस्टोरी
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक ले लिया है। आयशा ने तलाक के बाद के अपनी तकलीफ और दर्द को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया है। वहीं दूसरी ओर शिखर धवन अपने तलाक को लेकर खामोश हैं, अभी तक उनकी तरफ से कोई भी बयान नहीं आया है। आपको बता दें आयशा मुखर्जी की यह दूसरी शादी थी, शिखर धवन से शादी से पहले उनका एक तलाक हो चुका है।
आयशा मुखर्जी और शिखर धवन की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। आयशा और शिखर हरभजन सिंह के कॉमन फ्रेंड थे। जब शिखर धवन नेशनल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने करियर की शुरुवात कर रहे थे उन्हीं दिनों ही आयशा और शिखर एक दूसरे को डेट कर रहे थे। जिसके बाद साल 2009 में शिखर और आयशा ने सगाई कर ली थी।
सगाई के तीन साल बाद 2012 में दोनों ने शादी कर ली। शिखर से शादी के पहले आयशा अपने पहले पति से तलाक ले चुकी थीं। आयशा के पहले पति एक ऑस्ट्रेलियाई बिजनसमेन हैं, शिखर से शादी के पहले आयशा की 2 बेटियां भी हैं।
आयशा मुखर्जी एक किकबॉक्सर रह चुकी हैं। किकबॉक्सिंग में उन्होंने नेशनल ओर इंटरनेशनल लेवल पर होने वाले अनेक प्रतियोगितोओं में भाग लिया है। आपको बता दें आयशा मुखर्जी मूल रूप से ऐंग्लो इंडियन हैं, आयशा के पिता इंडियन थे और माता ब्रिटिश मूल की निवासी हैं।
आयशा के प्रारंभिक जीवन की अगर बात करें तो भारत में आयशा के जन्म के बाद आयशा का परिवार ऑस्ट्रेलिया सिफ्ट हो गए थे, जहां आयशा मेलबर्न में रहती थी। आपको बता दें आयशा और शिखर की उम्र में करीब 10 साल का फर्क है, अभी आयशा 46 साल की हो चुकी है वहीं शिखर अभी 35 साल के ही हैं इसलिए ही शिखर धवन के परिवार वाले आयशा के साथ शादी को लेकर राज़ी नहीं थे।
लेकिन शिखर ने आयशा से शादी करने को लेकर मन बना लिया था जिसके बाद शिखर ने आयशा और अपने परिवार दोनों को शादी के लिए मना लिया और आयशा की दोनों बेटियों की जिम्मेदारी भी उठाने का फैसला किया था।
एक इंटरव्यू में शिखर से जब आयशा के बारे में पूछा गया था तब शिखर ने आयशा को अपने लिए लकी बताया था, शिखर ने बताया कि शादी के बाद उनके करियर में एक नया मोड़ आया जिसके बाद उनका करियर आसमान की ऊंचाईयों को छूने लगा। शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की शादी के दो साल बाद आयशा ने बेटे ज़ोरावर को जन्म दिया था। 2012 के पहले शिखर धवन का नाम बड़े क्रिकेटर्स के नामों में शामिल नहीं होता था। शिखर इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में सिलेक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जिसके बाद 2013 टेस्ट क्रिकेट में शिखर धवन का सिलैक्शन हुआ था। जिसके बाद शिखर ने इंडियन क्रिकेट टीम के लिए टी - 20 के लिए भी खेलना शुरू किया।
आयशा ने अपने इस तलाक को लेकर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कैप्शन लिखते हुए अपने दर्द को बयां किया है।