2024 में पहली टी-20 वर्ल्डकप की मेजबानी करते नजर आएंगे वेस्टइंडीज और अमेरिका 

आईसीसी  2024 में पहली टी-20 वर्ल्डकप की मेजबानी करते नजर आएंगे वेस्टइंडीज और अमेरिका 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-11 12:01 GMT
 2024 में पहली टी-20 वर्ल्डकप की मेजबानी करते नजर आएंगे वेस्टइंडीज और अमेरिका 
हाईलाइट
  • वर्ल्ड कप 2024 में पहली बार 20 टीमें एक साथ भाग लेगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रविवार को दुबई में हुई इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की बैठक के दौरान फैसला लिया गया है कि 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज करेंगे। इसके साथ ही अमेरिका और वेस्टइंडीज को मेजबान टीम होने की वजह से टूर्नामेंट में डायरेक्ट एंट्री मिल गई है। वर्ल्ड कप 2024 में पहली बार 20 टीमें एक साथ भाग लेगी, जिसमें अमेरीकी टीम पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप खेलती नजर आएगी। 

आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार, वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 में से 12 टीमों को डायरेक्ट एंट्री मिलेगी। इसमें ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की टॉप-8 टीमों के अलावा वेस्टइंडीज और अमेरिका के रूप में दो मेजबान देश भी शामिल है। बाकी दो अन्य टीमों का फैसला इस साल 14 नवंबर तक टॉप रैंकिंग में रहने वाली टीमों के आधार पर लिया जाएगा। 

आपको बता दें की वेस्टइंडीज की टीम यदि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के टॉप-8 में जगह बनाने में सफल रही तो रैंकिंग की टॉप-2 की जगह टॉप-3 को वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिलेगा। वहीं एशिया, अफ्रीका और यूरोप की टॉप-2 टीमें वर्ल्ड कप में खेलेंगी जबकि, अमेरिका और ईस्ट एशिया पेसिफिक की एक-एक टीम को इसमें भाग लेने का मौका मिलेगा। 

महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में

आईसीसी की बैठक के दौरान महिला अंडर-19 वर्ल्डकप साउथ अफ्रीका में कराने का फैसला लिया है। टूर्नामेंट जनवरी 2023 में खेला जाएगा जिसमें 16 टीमें भाग लेगी। यह टी-20 फॉर्मेट में होगा।

Tags:    

Similar News