IPL 2021: CSK के खिलाफ स्लो गेंदबाजी पड़ी महंगी, RCB के कप्तान कोहली पर लगा 12 लाख का जुर्माना

IPL 2021: CSK के खिलाफ स्लो गेंदबाजी पड़ी महंगी, RCB के कप्तान कोहली पर लगा 12 लाख का जुर्माना

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-26 06:40 GMT
IPL 2021: CSK के खिलाफ स्लो गेंदबाजी पड़ी महंगी, RCB के कप्तान कोहली पर लगा 12 लाख का जुर्माना
हाईलाइट
  • CSK के खिलाफ स्लो गेंदबाजी पड़ी महंगी
  • RCB के कप्तान विराट कोहली पर लगा 12 लाख का जुर्मना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली पर रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान उनकी टीम की धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।आईपीएल ने एक बयान में कहा, चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम अपराध दर से संबंधित टीम की सीजन की पहली गलती थी, इसलिए कोहली पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

आरसीबी का अजेय क्रम उस समय टूटगया जब सीएसके ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के शानदार प्रदर्शन के बूते उसे 69 रनों से हरा दिया। जडेजा ने केवल 28 गेंदों पर 62 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके बाद उन्होंने खतरनाक एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल और वाशिंगटन सुंदर को आउट करते हुए 3/13 के आंकड़े दर्ज किए तथा मैन ऑफ द मैच चुने गए। इस जीत के साथ सीएसके पहली बार इस सीजन में टॉप पर पहुंचने में सफल रहा।

Tags:    

Similar News