कोहली का 300 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बेहतरीन औसत, 10 पारियों में 7 शतक
कोहली का 300 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बेहतरीन औसत, 10 पारियों में 7 शतक
डिजिटल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का 300 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बेहतरीन औसत 141.85 रहा है। पिछले 10 सालों में भारतीय टीम ने 10 मैचों में 300 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल किया है। कोहली ने इन सभी मैचों में 993 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। टीम इंडिया ने रविवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया और 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने भारत के सामने 316 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत ने वनडे में नॉकआउट या सीरीज के आखिरी मैच में अपना दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य आसानी से हासिल किया। इससे पहले भारत ने 2002 में नेटवेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 326 रन का लक्ष्य हासिल किया था।
Simply the best pic.twitter.com/KvuyTMTX1M
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) 22 December 2019
विराट ने रोहित को पीछे छोड़ा
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है। जिसमें भारत ने घर में 6 और वेस्ट इंडीज में 4 सीरीज अपने नाम की हैं। आखिरी बार वेस्ट इंडीज ने 2006 में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीती थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में कप्तान विराट कोहली ने 85 रनों की पारी खेली। इस पारी के बदौलत विराट ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए इस साल तीनो फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
रोहित ने जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा
रोहित ने इस साल इंटरनेशनल मैचों में 2442 रन बनाए हैं। यह तीनों फॉर्मेट में एक कैलेंडर ईयर में किसी सलामी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन है। रोहित से पहले तीनों फॉर्मेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या के नाम था। उन्होंने 1997 में 2387 रन बनाए थे।
विराट ने इस साल तीनों फॉर्मेट में रोहित को पीछे छोड़ा
रोहित ने इस साल का अंत वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में किया है। वहीं रोहित इस साल तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी हैं। कप्तान विराट कोहली इस मामले में पहले नंबर पर हैं।
कोहली ने जैक कैलिस को पीछे छोड़ा
कोहली वनडे में सबसे ज्यादा रन के मामले में दुनिया के 7वें और दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने अब तक 242 मैच में 59.84 की औसत से 11609 रन बनाए हैं। इस मामले में सचिन तेंदुलकर 18,426 रन के साथ दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी हैं। कोहली ने इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस (11,579) को पीछे छोड़ दिया है।
Virat Kohli moves past Kallis on the all-time ODI run-getters list
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) 22 December 2019
How high on this list would he end up when he"s done?https://t.co/dx1iUY5cvV pic.twitter.com/evrFe4viJZ