धोनी के टेस्ट रिकॉर्ड के बराबर पहुंचने से एक मैच दूर कोहली

धोनी के टेस्ट रिकॉर्ड के बराबर पहुंचने से एक मैच दूर कोहली

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-21 05:51 GMT
धोनी के टेस्ट रिकॉर्ड के बराबर पहुंचने से एक मैच दूर कोहली
हाईलाइट
  • कोहली के नाम भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर 46 टेस्ट मैचों में 26 जीत दर्ज
  • धोनी ने भारत के लिए 60 टेस्ट मैचों में 27 जीत हासिल की हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अगर एक और टेस्ट जीत हासिल कर लेते हैं तो वह खेल के सबसे लंबे प्रारूप में भारत के लिए सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। कोहली गुरुवार से विंडीज के खिलाफ शुरू हो रहे टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।

कोहली के नाम भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर 46 मैचों में 26 जीत दर्ज हैं। जबकि धोनी के नाम 60 मैचों में 27 जीत हैं। कोहली सबसे पहले टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान बने थे। 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर धोनी के संन्यास के बाद कोहली को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी।

अपनी कप्तानी में कोहली ने भारत को ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में जीत दिलाई है। साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में हालांकि उन्हें हार मिली थी। कोहली ने बीते साल ही भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में 3-1 से ऐतिहासिक जीत दिला 71 साल के सूखे को खत्म किया था।

Tags:    

Similar News