सीरीज जीत के बाद मस्ती के मूड में दिखाई दिए विराट और ईशान, डांस वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल 

जमकर थिरके विराट-ईशान सीरीज जीत के बाद मस्ती के मूड में दिखाई दिए विराट और ईशान, डांस वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-13 09:07 GMT
सीरीज जीत के बाद मस्ती के मूड में दिखाई दिए विराट और ईशान, डांस वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल 
हाईलाइट
  • विराट और ईशान दर्शकों के सामने अनिल कपूर का सिग्नेचर स्टेप करते नजर आए

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को ईडन गार्डन के मैदान पर खेला गया। एक लो-स्कोरिंग मुकाबले को भारतीय टीम ने 4 विकटों से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल बना ली। इस सीरीज को जीतने के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें विराट और ईशान दर्शकों के सामने अनिल कपूर का सिग्नेचर स्टेप करते नजर आ रहे हैं। 

विराट-ईशान ने किया जबर्दस्त डांस

कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर भारतीय टीम ने श्रीलंका को 4 विकटों से मात देकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिली की। इस जीत के बाद ड्रेसिंग रुम में अंदर जाते समय पूर्व कप्तान विराट कोहली और ईशान किशन अनिल कपूर का "माई नेम इज लखन" गाने पर किया गया सिग्नेचर स्टेप साथ में करते हुए दिखाई दिए। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने इसका वीडियो बनाकर इस सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जिसके बाद से ही यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 

दूसरे मैच में नहीं चला विराट का बल्ला 

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने खराब दौर से उबरकर दोबारा फॉर्म में लौट चुके हैं। विराट ने इस सीरीज के पहले मैच में शानदार 113 रनों की शतकीय पारी खेल भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन सीरीज के दूसरे मैच में विराट महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं पिछले साल के अंत में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले युवा बल्लेबाज ईशान किशन को इस सीरीज में अभी तक एक भी मौका नहीं मिला है। 

कुलदीप-राहुल ने दिलाई शानदार जीत 

दूसरे वनडे मैच की शुरुआत में श्रीलंकाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 39.4 ओवरों में 215 रनों पर ढेर गई। श्रीलंका की ओर से अपना डेब्यू मैच खेलने वाले ओपनिंग बल्लेबाज नुवानिदु फर्नांडो ने 50 रनों की पारी खेली। वहीं भारत की ओर से कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 3-3 विकटें चटकाई। छोटे टोटल का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने महज 86 रनों पर अपने टॉप चार बल्लेबाजों को गवां दिया। लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने नाबाद 64 रनों की जूझारू पारी खेल भारतीय टीम को 4 विकटों से जीत दिलाई। 

 

Tags:    

Similar News