ICC एलीट पैनल में शामिल हुए अम्पायर गॉफ और विल्सन
ICC एलीट पैनल में शामिल हुए अम्पायर गॉफ और विल्सन
- आईसीसी ने यहां हुई वार्षिक समीक्षा और चयन प्रक्रिया के बाद यह निर्णय लिया
- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) ने मंगलवार को इंग्लैंड के माइकल गॉफ और वेस्टइंडीज के जोएल विल्सन को 2019-20 सीजन के लिए अम्पायरों की एलीट पैनल में शामिल किया है
दुबई, 30 जुलाई (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) ने मंगलवार को इंग्लैंड के माइकल गॉफ और वेस्टइंडीज के जोएल विल्सन को 2019-20 सीजन के लिए अम्पायरों की एलीट पैनल में शामिल किया है। आईसीसी ने यहां हुई वार्षिक समीक्षा और चयन प्रक्रिया के बाद यह निर्णय लिया।
आईसीसी के महाप्रबंधक ज्योफ एलरडाइस (अध्यक्ष), पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर संजय मांजरेकर, मैच रेफरी रंजन मदुग्ले एवं डेविड बून के चयन पैनल ने गॉफ और विल्सन को इंटरनेशनल पैनल से आगे बढ़ाकर एलीट पैनल में जगह दी।
दोनों अम्पायरों को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का काफी अनुभव है। गॉफ ने नौ टेस्ट, 59 वनडे ओर 14 टी-20 मैच में अम्पायरिंग की है जबकि विल्सन ने 13 टेस्ट, 63 वनडे और 26 टी-20 में अम्पायरिंग की है। वे इयान गूल्ड और रवि सुंदरम की जगह लेंगे। दोनों ने सन्यास ले लिया है।