World Cup: 25 जून 1983 में भारत पहली बार बना था वर्ल्ड चैंपियन

World Cup: 25 जून 1983 में भारत पहली बार बना था वर्ल्ड चैंपियन

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-25 07:53 GMT
World Cup: 25 जून 1983 में भारत पहली बार बना था वर्ल्ड चैंपियन
हाईलाइट
  • भारत ने 25 जून 1983 में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था
  • लॉर्ड्स के मैदान पर हुए फाइनल मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराया था

डिजिटल डेस्क। कपिल देव की कप्तानी में भारत ने क्रिकेट के सबसे बड़े महासंग्राम वनडे वर्ल्ड कप का खिताब 36 साल पहले आज ही के दिन जीता था। 25 जून 1983 में लॉर्ड्स के मैदान पर हुए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। यह पहली बार था जब लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय झंडा लहराया गया था। इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने उम्मीदों के विपरीत चौंकाने वाला प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी दिग्गज टीमों को हराकर वर्ल्ड कप जीता था। इस बार भी वर्ल्ड कप इंग्लैंड में हो रहा है और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी लॉर्ड्स के मैदान पर ही होगा। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के पास एक बार फिर लॉर्ड्स के मैदान पर अपने देश का परचम लहराने का मौका है। 

 

 


 

Tags:    

Similar News