आरसीबी में हो सकती है इस संकटमोचक खिलाड़ी की वापसी, कोहली ने दिए संकेत
आईपीएल 2022 आरसीबी में हो सकती है इस संकटमोचक खिलाड़ी की वापसी, कोहली ने दिए संकेत
- आईपीएल के मौजूदा सीजन में विराट खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिस्टर 360 के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स एक समय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की रीड की हड्डी माने जाते थे। अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ अपनी दमदार फिल्डिंग के दम पर इन्होंने टीम को कई मैच जिताए थे। पिछले साल डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास की घोषणा की थी, जिसके बाद आरसीबी से भी इनका रिश्ता टूट गया था। लेकिन अब उनकी वापसी फिर से टीम में हो रही है। इस बात के संकेत टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दिए हैं।
जानिए डिविलियर्स की वापसी पर क्या बोले विराट
कोहली ने आरसीबी के ट्वीटर हैंडल पर बातचीत करते हुए कहा कि मुझे उसकी (डिविलियर्स) की बहुत याद आती है। मेरी उससे नियमित बात होती है। हाल ही में वह अपने परिवार के साथ अमेरिका गोल्फ खेलने गए थे। वह टीम के आईपीएल प्रदर्शन पर भी नजर रखते है, मुझे उम्मीद है कि वह अगले वर्ष टीम के साथ किसी रोल में दिखेगें।
अपने प्रदर्शन पर बोले विराट
आईपीएल के मौजूदा सीजन में विराट खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। अब तक खेले 12 मैचों में अब तक केवल 216 रन ही बनाने वाले विराट अपने प्रदर्शन पर बात करत हुए कहते हैं कि मेरे करियर में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। मैं बस मुस्कुरा देता हूं। मुझे लगता है कि खेल को जो मुझे दिखाना था वो वह मुझे दिखा चुका।
अपने आलोचकों के बारे में उन्होंने कहा कि, वे मेरी जगह नही ले सकते और जो मैं सोचता हूं, न वैसा वो सोच नहीं सकते हैं, न ही उन पलों को जी सकते हैं। कोहली के अनुसार, वह उनके आलोचकों की बातों पर ध्यान नहीं देते और उनकी हाशिये पर रखते हैं। टीम के नये कप्तान फॉफ डु प्लेसी पर बात करते हुए विराट ने कहा, फॉफ और मैं एक दूसरे का काफी सम्मान करते हैं। हमारे बीच एक अच्छी अंडरस्टेंडिंग है।