राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंचने की होगी जंग!  

आईपीएल 2022 राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंचने की होगी जंग!  

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-14 11:07 GMT
हाईलाइट
  • वेड और मिलर का ना चलना
  • गुजरात के सामने बड़ी समस्या

डिजिटल डेस्क, मुंबई, मनुज भारद्वाज। मुंबई के डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम पर आज टूर्नामेंट में अभी तक की दो सफल टीमों के बीच मुकाबला होगा। संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या ने अभी तक सिर्फ एक टॉस जीता है और उधर राजस्थान को टूर्नामेंट में लक्ष्य का पीछा करना बाकी है। रॉयल्स ने 4 मैचों में से 3 में पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की, और ये साबित कर दिया कि ओस मात्र एक बहाना है। 

फिलहाल पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स 6 अंको के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज है और आज का मैच जीतते हैं तो वो पॉइंट्स टेबल में अपना पहला स्थान कायम रखेंगे, लेकिन अगर गुजरात टाइटन्स यह मुकाबला अपने नाम करती है तो, वह राजस्थान रॉयल्स को हटाकर पहले स्थान पर पहुंच जाएगी। 

राजस्थान का परफेक्ट कॉम्बिनेशन 

टीम के लिए गेंद से ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल विपक्षी टीम के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस करने में सक्षम है। बोल्ट ने लखनऊ सुपर जायंट्स पर रॉयल्स की तीन रन की जीत में साबित कर दिया कि अगर नई गेंद से पॉवरप्ले में जल्दी विकेट निकाल लिए जाए तो सम्मानजनक स्कोर का बचाव भी किया जा सकता है। उधर, चहल और अश्विन का बीच के ओवरों में लगातार विकेट निकालना जारी है। इतना ही नहीं बल्लेबाजों का इनके खिलाफ रन बनाना भी मुश्किल हो रहा है। बहुत कम इकॉनमी के साथ ये दोनों अपने कोटे के ओवर समाप्त करते है। 

अनुभवी बॉलिंग लाइन-अप के साथ युवा गेंदबाजों ने भी काफी प्रभावित किया है। पिछले मुकाबले में युवा कुलदीप सेन ने मार्कस स्टोइनिस को अंतिम ओवर में गेंदबाजी करते हुए 14 रन का सफलतापूर्वक बचाव किया।

बल्लेबाजी में जोस बटलर और शिमरोन हेटमायर महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। देवदत्त पडिक्कल को जब से ओपनिंग में प्रमोट किया गया है तब से वह भी अच्छे रंग में नजर आ रहे है। पडिक्कल ने अभी तक 41, 37, 7 और 31 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली है। सैमसन पहले गेम के बाद से बड़ा स्कोर बनाए बिना अच्छे लय में है। हालांकि, टीम के लिए नं-6 की पोजीशन एक समस्या है। इस पोजीशन पर रियान पराग ने ज्यादा योगदान नहीं दिया है।  

वेड और मिलर का ना चलना, गुजरात के सामने बड़ी समस्या 

मौजूदा सीजन में शुरुआती तीन मैच जीतने के बाद गुजरात को पिछले मुकाबले में हैदराबाद के सामने हार का सामना करना पड़ा। 145kph से अधिक की गति से गेंदबाजी कर रहे लॉकी फर्ग्यूसन पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे, जहां उन्होंने 4 ओवर में 11.50 की इकॉनमी से 46 रन लुटाए थे। 

पहले मैच लखनऊ के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी पिछले दो मैचों में नई गेंद से कुछ कमाल नहीं दिखा पाए है। हालांकि, राशिद खान मिडिल ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी कर रहे है। टीम के नजरिये से अच्छी खबर यह है कि हार्दिक पांड्या अपने 4 ओवर का कोटा पूरा कर रहे हैं। लेकिन टीम के लिए समस्या बना हुआ है पांचवा गेंदबाज, जिसमें फिलहाल दर्शन नालकांडे और राहुल तेवतिया के ओवर शामिल हैं। 

उधर, टाइटन्स के पास एक और समस्या है, लेकिन शुरुआत में तीन जीत के कारण यह उजागर नहीं हो पाया। बल्लेबाजी में मैथ्यू वेड और डेविड मिलर के बल्ले से रन नहीं निकल रहे है। अभी तक 1 और 6 के स्कोर के अलावा, वेड ने 29 गेंदों में 30 और 19 गेंदों में 19 रन बनाए है। डेविड मिलर डेथ ओवरों में अभी तक वार नहीं कर पाए।

टीम के लिए अभी तक शुभमन गिल, हार्दिक, युवा साई सुदर्शन और राहुल तेवतिया ही ठोस योगदान दे पाए है। हालांकि गुजरात के पास विकल्प मौजूद हैं। उनकी बेंच पर रिद्धिमान साहा, रहमानुल्ला गुरबाज, अल्जारी जोसेफ और डोमिनिक ड्रेक्स मौजूद है। 

ऐसी हो सकती है प्लेइंग- 11 

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रस्सी वैन डेर डूसन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप सेन

गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड / रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे

Tags:    

Similar News