B'day : द्रविड़ का आज 47वां जन्मदिन, कमिटमेंट, क्लास और कंसिसटेंसी थी ‘द वॉल’ की खासियत

B'day : द्रविड़ का आज 47वां जन्मदिन, कमिटमेंट, क्लास और कंसिसटेंसी थी ‘द वॉल’ की खासियत

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-11 04:28 GMT
B'day : द्रविड़ का आज 47वां जन्मदिन, कमिटमेंट, क्लास और कंसिसटेंसी थी ‘द वॉल’ की खासियत
हाईलाइट
  • THE WALL के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ का आज 47वां जन्मदिन है
  • राहुल का जन्म 11 जनवरी 1973 को इंदौर (मध्यप्रदेश) में हुआ था
  • राहुल द्रविड़ के नाम अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में THE WALL के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ का आज 47वां जन्मदिन है। राहुल का जन्म 11 जनवरी 1973 को इंदौर (मध्यप्रदेश) में हुआ था। द्रविड़ अपनी तकनीक के लिए जाने जाते हैं, और भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक थे। उनकी गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों में की जाती है। उन्हें मिस्टर डिपेंडबल, द ग्रेट वॉल, द वॉल आदि उपनामों से जाना जाता है। 

राहुल द्रविड़ ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में लगभग 25,000 रन बनाए हैं। राहुल द्रविड़ ने 24 जनवरी 2012 को श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने अपना आखिरी वनडे 16 सितंबर 2011 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके द्रविड़ ने क्रिकेट कोच के रूप में दूसरी पारी की शुरूआत की। राहुल वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय अंडर-19 टीम के मुख्य कोच भी रहे। आइए जानते हैं राहुल द्रविड़ द्वारा बनाए कुछ यादगार रिकॉर्ड्स।

Tags:    

Similar News