27 मार्च से शुरू होगा चौकों-छक्कों का त्यौहार का रोमांच! लीग मैच मुंबई और प्लेऑफ अहमदाबाद में होने की उम्मीद

आईपीएल 2022 27 मार्च से शुरू होगा चौकों-छक्कों का त्यौहार का रोमांच! लीग मैच मुंबई और प्लेऑफ अहमदाबाद में होने की उम्मीद

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-19 10:15 GMT
27 मार्च से शुरू होगा चौकों-छक्कों का त्यौहार का रोमांच! लीग मैच मुंबई और प्लेऑफ अहमदाबाद में होने की उम्मीद
हाईलाइट
  • BCCI फरवरी के आखिरी हफ्ते में टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर सकता है

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत 27 मार्च से हो सकती है, जबकि लीग का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल के सभी मुकाबले अहमदाबाद, मुंबई और पुणे के 6 मैदानों पर खेले जा सकते हैं। 

लीग स्टेज के सभी 70 मुकाबले महाराष्ट्र और प्लेऑफ के मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे। BCCI फरवरी के आखिरी हफ्ते में टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर सकता है।

कम होगी ट्रैवलिंग 

कोरोना के चलते बोर्ड चाहता है कि टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ी कम-से-कम यात्रा करें क्योंकि बायो-बबल पहले से ही बहुत कठिन प्रक्रिया है। मुंबई और पुणे में कुल मिलाकर 5 स्टेडियम है, अकेले मुंबई में चार क्रिकेट स्टेडियम है, जिनमें वानखेड़े, ब्रेबोर्न, डॉ डीवाई पाटिल और रिलायंस जियो स्टेडियम शामिल है। पुणे में सुब्रोतो राय सहारा स्टेडियम है। 

हाल ही में संपन्न हुई थी मेगा ऑक्शन 

आगामी सीजन के लिए बेंगलुरु में हाल ही में दो दिवसीय ऑक्शन का आयोजन किया किया था, जहां 10 फ्रैंचाइजीयों ने कुल 204 खिलाड़ी खरीदे है। इस साल दो नई टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स अपना आईपीएल डेब्यू करेंगी। 

Tags:    

Similar News