भारत के लिए मुश्किल भरा है सेमीफाइनल का रास्ता, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बिछाए कांटों से पार पाना होगा
आईसीसी टी-20 विश्व कप भारत के लिए मुश्किल भरा है सेमीफाइनल का रास्ता, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बिछाए कांटों से पार पाना होगा
डिजिटल डेस्क, दुबई। टी-20 विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों मिली हार से भारतीय फैंस का रोमांच लगभग आधा हो गया और जो शेष बचा था उस पर भी अफगानिस्तान ने ब्रेक लगाने का काम कर दिया है। अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड पर बड़ी जीत दर्ज कर भारतीय टीम के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को अपने पहले ही मैच में 130 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है। अफगानिस्तान को इतने बड़े अंतर से मिली जीत ने भारत के लिए आगे की राह कठिन कर दी है। भारत पर पहले ही टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा है क्योंकि आगे जब रनरेट को देखा जाएगा तो भारतीय टीम का पेंच फंस सकता है।
भारत ने भले ही अभी एक मैच खेला है। लेकिन पाकिस्तान के हाथों मिली 10 विकेट की करारी हार उसे टूर्नामेंट के आखिर तक खलेगी। हार यदि हार रहती तो स्थिति को नियंत्रित किया जा सकता था लेकिन अफगानिस्तान को 130 रनों से मिली बड़ी जीत ने आग में घी का काम कर दिया है। अभी वर्तमान में टीम इंडिया रन रेट के हिसाब से माइनस में चल रही है जबकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान रनरेट के मामले में प्लस में हैं।
भारत के लिए बड़ा मुश्किल है आगे का रास्ता
सुपर 12 के दोनों ग्रुपों से दो दो-दो टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। भारत का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होना है लेकिन भारत को अपने आप में टूर्नामेंट में बनाए रखने के लिए आज के मैच में पाकिस्तान के जीतने की उम्मीद करनी होगी। क्योंकि यदि न्यूजीलैंड आज के मैच में पाकिस्तान को हरा देता है तो भारत के लिए मुश्किलें बढ़ना लगभग तय है। इसके इतर यदि पाकिस्तान आज न्यूजीलैंड को हरा देता है और भारत 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड पर थोड़े बड़े अंतर से जीत दर्ज करता है तो मामला सुधरने की गुंजाइश है। लेकिन क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है यदि भारत की उम्मीद खरी नहीं उतरीं तो सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा बिल्कुल साफ दिख रहा है।
भारत अंकतालिका में नंबर 3 पर है
31 अक्टूबर को टीम इंडिया का न्यूजीलैंड से मुकाबला होना है इसके बाद 5 नवंबर को स्कॉटलैंड के साथ खेलना है और 8 नंवबर को अफगानिस्तान से आमना-सामना है। इन तीन मैंचों में कम से कम टीम इंडिया को दो मैंचों में बड़ी जीत तो हासिल करनी ही है साथ ही अफगानिस्तान की हार की भी प्रार्थना करनी होगी। टीम इंडिया ग्रुप-2 की अंकतालिक में तीसरे पायदान पर है और उसका अंकतालिका में एकाउंट भी ओपन नहीं हुआ है।
फिलहाल ग्रुप 2 की अंकतालिका में भारत तीसरे नंबर पर है। लेकिन अगर उसे सेमीफाइनल में पहुंचना है तो हर हाल में खुद को टॉप 2 में बनाए रखने की कोशिश करनी होगी।