मेहंदी हसन और महमूदुल्लाह की जोड़ी ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश की ओर निभाई से सबसे बड़ी साझेदारी

बांग्लादेश बनाम भारत मेहंदी हसन और महमूदुल्लाह की जोड़ी ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश की ओर निभाई से सबसे बड़ी साझेदारी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-07 11:31 GMT
मेहंदी हसन और महमूदुल्लाह की जोड़ी ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश की ओर निभाई से सबसे बड़ी साझेदारी
हाईलाइट
  • मेंहदी और महमूदुल्लाह की जोड़ी ने 148 रनों की साझेदारी निभाई

डिजिटल डेस्क, ढाका। भारतीय टीम फिलहाल वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश के दौरे पर है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज मीरपुर ढाका के मैदान में खेला जा रहा है। दूसरे वनडे मुकाबले में ऑलराउंडर मेहंदी हसन मिराज और महमूदुल्लाह की की जोड़ी ने इतिहास रच दिया। दोनों बल्लेबाजों की जोड़ी ने किसी भी टीम द्वारा सातवें विकेट के लिए भारतीय टीम के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी निभाई। इसके साथ ही दोनों बल्लेबाजों के बीच हुई 148 रनों की साझेदारी भारतीय टीम के खिलाफ बांग्लादेशी बल्लेबाजों द्वारा की गई सबसे बड़ी साझेदारी भी है। 

रिकॉर्ड साझेदारी कर संभाली पारी 

दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत करते हुए महज 69 रनों के स्कोर पर बांग्लादेश के छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था। लेकिन मेहंदी हसन मिराज और महमूदुल्लाह की जोड़ी ने महज 163 गेंदों पर 148 रनों की साझेदारी कर भारत के खिलाफ बांग्लादेशी टीम की ओर से सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले साल 2019 में मोहम्मद सैफुद्दीन और शब्बीर रहमान की जोड़ी ने भारत के खिलाफ सातवें विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की थी। 

बांग्लादेश के लिए भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी 

इसके अलावा मेहंदी और महमूदुल्लाह की यह एतिहासिक साझेदारी बांग्लादेश की ओर से भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी है। इससे पहले साल 2014 में मुश्फिकुर रहीम और अनामुल हक की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी की थी। 

सातवें विकेट के लिए भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी 

किसी भी टीम द्वारा भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सातवें विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका की उपुल चंदना और महेला जयवर्धने की जोड़ी के नाम था। जिन्होंने साल 2005 में डंबुला के मैदान पर 126 रनों की साझेदारी निभाई थी। 

भारतीय टीम को चाहिए जीत 

दूसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेशी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेंहदी की नाबाद शतकीय पारी और महमूदुल्लाह की 77 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 271 रनों का टोटल हासिल किया। भारतीय टीम को इस सीरीज में बने रहने के लिए 272 रनों का लक्ष्य हासिल करना जरूरी है क्योंकि पहला मैच जीतकर बांग्लादेशी टीम पहले ही सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है। भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी।  

 

Tags:    

Similar News