साल 2022 का अंत नहीं रहा अच्छा लेकिन बतौर खिलाड़ी पूरे साल किया टेस्ट क्रिकेट पर राज

ऋषभ पंत रहे टेस्ट में बेस्ट साल 2022 का अंत नहीं रहा अच्छा लेकिन बतौर खिलाड़ी पूरे साल किया टेस्ट क्रिकेट पर राज

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-31 12:39 GMT
साल 2022 का अंत नहीं रहा अच्छा लेकिन बतौर खिलाड़ी पूरे साल किया टेस्ट क्रिकेट पर राज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल 2022 का अंत भले ही भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए अच्छा ना रहा हो। नए साल से एक दिन पहले ही उनका कार एक्सीडेंट हो गया। लेकिन यह यह पूरा साल ऋषभ पंत के लिए के बतौर खिलाड़ी बेहतरीन रहा। पंत भले ही वाइट बॉल फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन ना कर पाए हो लेकिन क्रिकेट के सबसे मुश्किल और बड़े फॉर्मेट में उन्होंने सभी दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया।

टेस्ट में बेस्ट रहे ऋषभ 

साल 2022 में भारतीय टीम ने बहुत कम टेस्ट मुकाबले खेले लेकिन इन मुकाबलों में ही ऋषभ पंत का प्रदर्शन सबसे बेहतरीन रहा। जहां क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में विराट, रोहित और पुजारा जैसे अनुभवी बल्लेबाजों का यह साल उतना अच्छा नहीं रहा। वहीं युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हर देश में जाकर अपने बल्ले से रन बरसाए। पंत ने इस साल खेले 7 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में लगभग 62 की औसत से 680 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक निकले। इस साल उनका सर्वाधिक स्कोर 146 रन रहा। 

 मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट हैं पंत

गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह ऋषभ पंत का अपने उत्तराखंड के रुड़की में स्थित घर जाते वक्त कार एक्सीडेंट हो गया। सुबह साढ़े पांच बजे झपकी लगने की वजह से पंत कार का बैलेंस गवां बैठे और उनकी कार हाइवे पर लगे डिवाइडर से जा टकराइ। जिसके बाद कार में आग लग गई। लेकिन समय रहते ऋषभ कार से बाहर आ गए जिसकी वजह से उनकी जान बच गई। लेकिन इस एक्सीडेंट में पंत को पूरे शरीर में काफी चोटे लगी। पंत फिलहाल उत्तराखंड के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट हैं और खतरे से बाहर हैं। 

 बुमराह रहे बेस्ट गेंदबाज 

वहीं बात करें टेस्ट में भारत के लिए सबसे बेस्ट गेंदबाज की तो जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे। बुमराह भले ही पिछले चार महीनों से भारतीय टीम से बाहर हैं लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में बुमराह भारत के लिए इस सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। बुमराह ने इस साल खेले 5 टेस्ट मुकाबलों में 20.31 की औसत से 22 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने दो बार पांच विकेट हॉल भी हासिल किया। 24 रन देकर 5 विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।   
 

Tags:    

Similar News