कोरोना का असर: इंग्लैंड और भारत के बीच सितंबर में होने वाली 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज होगी स्थगित
कोरोना का असर: इंग्लैंड और भारत के बीच सितंबर में होने वाली 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज होगी स्थगित
- इंग्लैंड को सितंबर में भारत दौरे पर 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी थी
- कोरोनावायरस महामारी के कारण इस सीरीज को अगले साल तक के लिए स्थगित किया जा सकता है
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) इस साल सितंबर में होने वाले भारत दौरे को कोरोनावायरस महामारी के कारण अगले साल तक के लिए स्थगित कर सकता है। इस दौरे पर इंग्लैंड को तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैच खेलने हैं और इसके लिए उसे 16 सितंबर को भारत आना है। रिपोर्ट के मुताबिक, टी-20 विश्व कप के स्थगित होने की संभावना से IPL के 13वें सीजन के लिए जगह बनती दिख रही है और इसी कारण सितंबर में इंग्लैंड का भारत दौरा खतरे में पड़ता दिखाई दे रहा है।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और BCCI के बीच इसे लेकर बातचीत चल रही है। वहीं अगले साल होने वाली टेस्ट सीरीज के साथ यह दोनों सीरीजों के कराए जाने पर बात बनती दिख रही है।BCCI सितंबर के आखिरी और नवंबर की शुरुआत के बीच IPL कराने पर विचार कर रही है। साथ ही IPL की मेजबानी इस साल विदेश में भी की जा सकती है और इसके लिए यूएई और श्रीलंका में से किसी एक जगह का चुनना है।
गांगुली ने कहा था, IPL इसी साल आयोजित होगा
इस संबंध में अंतिम फैसला लेने से पहले BCCI, टी-20 विश्व कप के संबंध में ICC के आधिकारिक फैसले का इंतजार कर रही है। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी कुछ दिन पहले कहा था कि वह IPL के बिना साल गुजर जाने की उम्मीद नहीं कर सकते और उनकी प्राथमिकता अपने देश में ही IPL आयोजित कराने की है।