टी-20 स्टार ग्लेन मैक्सवेल कोरोना पॉजिटिव, तीन और टीम में संक्रमित खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलियन लीग पर कोरोना का साया टी-20 स्टार ग्लेन मैक्सवेल कोरोना पॉजिटिव, तीन और टीम में संक्रमित खिलाड़ी
- लीग में COVID-19 मामलों में उछाल के बावजूद टूर्नामेंट को जारी रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं
डिजिटल डेस्क, जोहान्सबर्ग। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल मशहूर टी-20 लीग बीबीएल में कोरोना संक्रमित होने वाले लेटेस्ट खिलाड़ी है। बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के कप्तान मैक्सवेल, वायरस से संक्रमित होने वाले 13वें खिलाड़ी है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की रिपोर्ट के अनुसार, मैक्सवेल के पॉजिटिव होने की पुष्टि बुधवार सुबह रैपिड एंटीजन टेस्ट के जरिए हुई, जो उन्होंने सोमवार को रेनेगेड्स के खिलाफ मेलबर्न डर्बी के बाद लिया था। इसके बाद उनका पीसीआर टेस्ट भी हुआ है, लेकिन अभी उसके रिपोर्ट आनी अभी बाकि है।
इस बीच लीग में रेनेगेड्स संक्रमित मामले की रिपोर्ट करने वाला पांचवां क्लब है। तीन अन्य बीबीएल क्लबों ने पॉजिटिव कोविड-19 मामलों की सूचना दी है। मंगलवार को, ब्रिस्बेन हीट को बुधवार को होने वाले सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ अपने मैच को भी स्थगित करना पड़ा था।
बीबीएल के आयोजक पूरे लीग में COVID-19 मामलों में उछाल के बावजूद टूर्नामेंट को जारी रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।