जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी सनराइजर्स हैदराबाद, तीन मैच जीते गुजरात टाइटन्स से है मुकाबला
आईपीएल 2022 जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी सनराइजर्स हैदराबाद, तीन मैच जीते गुजरात टाइटन्स से है मुकाबला
- ओपनिंग है गुजरात की कमजोर कड़ी
- विलियमसन को आगे से करना होगा लीड
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम पर आज एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद लगाई जा सकती है, क्योंकि एक तरफ है मौजूदा सीजन में तीन मुकाबले जीतने वाली गुजरात टाइटन्स और दूसरी तरफ है खराब दौर का सामना कर पहली जीत दर्ज करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद।
अपने पिछले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को मात देने के बाद निश्चित ही हैदराबाद के खेमे ने राहत महसूस की होगी। फ्रैंचाइजी ने पिछले कुछ महीनों में ऑन-फील्ड और ऑफ-फील्ड कारणों से काफी आलोचना का सामना किया है। मामले को और खराब बनाने के लिए, पिछले दो गेम में हार काफी थी।
उधर, पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनी गुजरात टाइटन्स बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रही है। पिछले मैच ने तो इतिहास के पन्नो पर जगह बना ली है, राहुल तेवतिया के आखरी दो गेंदों पर दो छक्के लंबे समय तक फैंस के जेहन में रहेंगे। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब तेवतिया पंजाब के गेंदबाजों पर भारी पड़े हो, इससे पहले भी 2020 में उन्होंने शेल्डन कॉट्रेल को पांच छक्के जड़कर टीम से मैच छीन लिया था।
टाइटन्स ने अपने सीजन की शुरुआत से कई लोगों को चौंका दिया है, भले ही मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन और राशिद खान के साथ गेंदबाजी आक्रमण मजबूत दिख रहा था, लेकिन उनकी बल्लेबाजी लाइनअप पर सवालिया निशान थे। लेकिन पिछले दो मुकाबलो में शुभमन गिल के प्रदर्शन ने उनका भी जवाब दे दिया।
विलियमसन को आगे से करना होगा लीड
SRH के कप्तान केन विलियमसन का रन ना बनाना और ओपनिंग में आकर बहुत धीमे बल्लेबाजी करना एक चिंता का विषय बना हुआ है। विलियमसन ने अभी तक तीन मैचों में (2 रन, 7 गेंद), (16 रन, 16 गेंद) और (32 रन, 40 गेंद) की पारियां खेली है। इतने स्लो-स्टार्ट से विपक्षी टीम के गेंदबाज हावी हो जाते है और बैटिंग लाइन-अप दवाब में आ जाती है। हालांकि, पिछले मुकाबले में युवा अभिषेक शर्मा ने 50 गेंदों पर 75 रन की पारी खेलकर टीम के लिए वापसी के रास्ते खोल दिए है।
टीम को गेंदबाजी में भी कुछ कड़े फैसले लेने की जरुरत है। पिछले मुकाबले में वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन ने अच्छी गेंदबाजी करके सुपर किंग्स को 154 पर रोक दिया। तमिलनाडु के दोनों खिलाड़ियों ने 4 विकेट चटकाए थे।
उमरान मलिक प्रभावशाली गति से गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन उनकी गेंदों में अनुशासन की कमी है। तो ऐसे में क्या कप्तान विलियमसन मलिक की जगह लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल को मौका दे सकते है?
ओपनिंग है गुजरात की कमजोर कड़ी
टूर्नामेंट में सबसे अच्छे खेल का प्रदर्शन अभी तक गुजरात की टीम ने किया है। हार्दिक पांड्या ने कप्तान बनने के बाद से बड़े शांति से निर्णय लिए है और मैदान पर कूल रहे है। मुकाबले में वह, जब राहुल तेवतिया मैदान पर अपना जादू बिखेर रहे थे तब उन तनावपूर्ण क्षणों में भी वह शांत नजर आए। टाइटन्स के मध्यक्रम ने तीन में से दो जीत में बड़ी भूमिका निभाई है।
शुभमन गिल जबरदस्त फॉर्म में है, हार्दिक ने गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दिया है, मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्यूसन पावरप्ले और डेथ ओवरों में समान रूप से प्रभावी रहे हैं, और राशिद खान ने पिछले मुकाबले में पंजाब के तीन विकेट चटकाकर उनके बड़े स्कोर की चाह को धराशायी कर दिया था। अगर टीम को किसी पोजीशन पर काम करना है तो वह है ओपनिंग।
मैथ्यू वेड अभी तक संघर्ष करते हुए नजर आए है। हलांकि, टीम के पास रहमानुल्ला गुरबाज को लाने का विकल्प है। लेकिन संभावना है कि वे विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ बने रहना चाहेंगे।
ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक / श्रेयस गोपाल, टी नटराजन
गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर)/रहमानुल्ला गुरबाज, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकांडे, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी