पंत के वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाने पर हैरान हूं: सुनील गावस्कर
पंत के वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाने पर हैरान हूं: सुनील गावस्कर
- टीम में दूसरे विकेटकीपर की रेस में पंत को पछाड़ दिनेश कार्तिक ने अपनी जगह बनाई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में नहीं चुने जाने पर हैरानी जताई है। वहीं टीम में दूसरे विकेटकीपर की रेस में पंत को पछाड़ दिनेश कार्तिक ने अपनी जगह बनाई है। गावस्कर ने हालांकि माना है कि कार्तिक, पंत की तुलना में बेहतर विकेटकीपर हैं।
गावस्कर ने कहा, "पंत के फार्म को देखते हुए यह थोड़ा हैरानी भरा है। वह सिर्फ IPL में ही नहीं बल्कि इससे पहले से भी काफी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे। उनकी विकेटकीपिंग में भी काफी सुधार दिख रहा है। वह टॉप छह में बायें हाथ का बल्लेबाजी विकल्प होते, जो गेंदबाजों के खिलाफ काफी अच्छा होता। उन्होंने कहा, गेंदबाजों को बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए अपनी लाइन एवं लेंग्थ में बदलाव करना पड़ता और कप्तान को मैदान में काफी बदलाव करने होते हैं।
गावस्कर ने कहा, किसी मैच में अगर महेंद्र सिंह धोनी नहीं खेलते हैं तो आप ऐसा खिलाड़ी चाहोगे जो बेहतर विकेटकीपर हो। मुझे लगता है कि कार्तिक को किसी और चीज से ज्यादा विकेटकीपिंग में कौशल से ही टीम में जगह मिली है। गावस्कर ने तमिलनाडु के हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर को टीम में शामिल किए जाने को लेकर कहा कि वह टीम के लिए बहुत बड़ी संपत्ति हैं। उन्होंने कहा, वह ऐसा क्रिकेटर है जिन्होंने पिछले एक साल में काफी सुधार किया है। उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई है। वह काफी उपयोगी क्रिकेटर भी है। वह एक अच्छे बल्लेबाज के साथ-साथ उपयोगी गेंदबाज और शानदार फील्डर भी हैं।