ICC Test rankings: केन विलियम्सन को पछाड़कर स्टीव स्मिथ बने नंबर वन, कोहली पांचवे से चौथे नंबर पर पहुंचे

ICC Test rankings: केन विलियम्सन को पछाड़कर स्टीव स्मिथ बने नंबर वन, कोहली पांचवे से चौथे नंबर पर पहुंचे

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-16 14:40 GMT
ICC Test rankings: केन विलियम्सन को पछाड़कर स्टीव स्मिथ बने नंबर वन, कोहली पांचवे से चौथे नंबर पर पहुंचे
हाईलाइट
  • न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 886 अंकों के साथ नंबर दो पर लुढ़क गए
  • आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में स्टीव स्मिथ 891 अंकों के साथ पहले स्थान पर
  • कोहली को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह चौथे नंबर पर पहुंच गए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले बुधवार को जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 891 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 886 अंकों के साथ नंबर दो पर लुढ़क गए हैं। चोट की वजह से वो इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट नहीं खेल पाए थे जिसका उन्हें नुकसान हुआ है। भारत के कप्तान कोहली को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके  814 अंक है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 797 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं। 

विराट कोहली के अलावा टॉप-10 में दो और भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं, इनमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ओपनर रोहित शर्मा 747 अंकों के साथ संयुक्त रूप से छठे नंबर पर हैं। गेंदबाजों की लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन टॉप-10 में एकमात्र भारतीय गेंदबाज है, जोकि 850 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 908 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं। आलराउंडरों की रैंकिंग में रवींद्र जडेजा (386 अंक) और अश्विन (353 अंक) क्रमश : दूसरे और चौथे नंबर पर है। वेस्टइंडीज के आलराउंडर जेसन होल्डर 412 अंकों के साथ टॉप पर है।

 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News