श्रीकांत ने कहा-धवन को भूलकर टी-20 में राहुल को आजमाने का वक्त
श्रीकांत ने कहा-धवन को भूलकर टी-20 में राहुल को आजमाने का वक्त
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज श्रीकांत का मानना है कि, अब कप्तान विराट कोहली को शिखर धवन को भुलाकर टी-20 में सलामी बल्लेबाज के तौर पर लोकेश राहुल को आजमाना चाहिए। क्योंकि धवन टीम को इस फॉर्मेट के लिए अब जरूरी फायरपावर प्रदान नहीं कर पा रहे हैं।
श्रीकांत ने कहा, टीम इंडिया को अब धवन की जगह टी-20 में सलामी बल्लेबाज के तौर पर लोकेश राहलु को मौका देना चाहिए। हाल के दिनों में धवन सीमित ओवरों के क्रिकेट में संघर्ष करते दिखे हैं। इसी कारण धवन को वेस्टइंडीज के साथ जारी तीन मैचों की टी-20 सीरीज से भी बाहर कर दिया गया है।
श्रीकांत ने कहा, हमें टी-20 में तेजी से रन बनाने होंगे और इसके लिए बल्लेबाजी में फायरपावर होनी चाहिए। हां, टीम में कोहली और दूसरे प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। लेकिन शुरुआत खराब रही तो ये टीम को बड़ा स्कोर नहीं दे पाएंगे। अब जबकि भारत की नजरें अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप पर हैं, उसे ओपनिंग सम्बंधी समस्या का हल खोजना ही होगा और ऐसे विकल्पों पर नजर रखना होगा, जो टीम को तेज और मजबूत शुरुआत दिला सकें।