एक मैच में दो कमाल: श्रीलंका के जिस गेंदबाज ने ली विकेटों की हैट्रिक, उसी के 1 ओवर में पोलार्ड ने जड़े 6 छक्के, देखें वीडियो
एक मैच में दो कमाल: श्रीलंका के जिस गेंदबाज ने ली विकेटों की हैट्रिक, उसी के 1 ओवर में पोलार्ड ने जड़े 6 छक्के, देखें वीडियो
डिजिटल डेस्क, एंटीगा। Sri lanka vs West Indies के बीच श्रीलंका के एंटीगा में खेल जा रहे T-20 इंटरनेशनल मैच में एक साथ दो कमाल देखने को मिले। इंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 1 ओवर में 6 छक्के मारने का कारनामा किया है। 33 साल के कैरेबियाई धुरंधर पोलार्ड यह उपलब्धि हासिल करने वाले T-20 इंटरनेशनल के इतिहास में दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। पोलार्ड से पहले ये कारनाम युवराज सिंह इंग्लैंड के खिलाफ T-20 विश्वकप में कर चुके हैं। तब युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 36 रन लूटे थे।
कीरोन पोलार्ड के 1 ओवर में लगाए 6 छक्के
You will never have a better Mastercard Priceless Moment than this one! @KieronPollard55 became the 1st West Indian to hit 6 sixes in a T20I over!#WIvSL #MastercardPricelessMoment #MenInMaroon pic.twitter.com/YOGItXOY8H
श्रीलंका के अकिला धनंजय ने ली हैट्रिक
That hat-trick feeling
— ICC (@ICC) March 4, 2021
Congratulations, Akila Dananjaya!#WIvSL pic.twitter.com/0NjRwi6Zd3
दिलचस्प बात यह रही कि श्रीलंका के जिस गेंदबाज अकिला धनंजय के एक ओवर में वेस्टइंडीज के कप्तान पोलार्ड ने 6 छक्के मारे। उसी गेंदबाज ने लगातार तीन गेंदों पर इविन लुईस, क्रिस गेल और निकोलस पूरन को आउट किया था। बता दें कि पोलार्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में एक ओवर में 36 रन बनाकर सबसे पहले यह उपलब्धि हासिल की थी। गिब्स ने नीदरलैंड के गेंदबाज डैन वैन बंज के ओवर की सभी 6 गेंदों पर छक्के जड़े थे।