B'day: केएल राहुल का आज 28वां जन्मदिन, पांड्या और धवन ने खास फोटो शेयर कर दी बधाई
B'day: केएल राहुल का आज 28वां जन्मदिन, पांड्या और धवन ने खास फोटो शेयर कर दी बधाई
डिजिटल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर क्रिकेट जगत से उन्हें ढेरों बधाईयां मिल रही हैं। वहीं उनके बेहद करीबी दोस्त भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राहुल के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। पांड्या ने फोटो पर कैप्शन दिया- Happy birthday brotherman, Always got your back।
पांड्या के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ने भी ट्विटर पर राहुल के साथ की एक फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। फोटो शेयर कर धवन ने कैप्शन दिया- Happy birthday bro, have a great one।
Happy birthday @klrahul11 bro, have a great one pic.twitter.com/Q5DzXO7Qs6
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) April 18, 2020
वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भी राहुल को जन्मदिन के अवसर पर ट्विटर पर वीडियो शेयर कर शुभकामनाएं दी हैं। वीडियो पर ICC ने कैप्शन दिया - 36 टेस्ट, 32 वनडे, 42 टी-20, 4,706 इंटरनेशनल रन, वनडे डेब्यू में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज, तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज।
36 Tests, 32 ODIs, 42 T20Is
— ICC (@ICC) April 18, 2020
4,706 international runs
First player to score a century on ODI debut
Third Indian to score a century in all three formats of the game
Happy birthday, KL Rahul pic.twitter.com/gcrbRFVtzH
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने भी ट्विटर पर उन्हें विश किया और लिखा, "हैप्पी बर्थडे केएल राहुल ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं भाई #happybirthday #klrahul।
Happy Birthday @klrahul11 !! Lots of love and good-wishes bro. #happybirthday #klrahul pic.twitter.com/p1gRRvbfT3
— Wriddhiman Saha (@Wriddhipops) April 18, 2020
इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने भी ट्वीट कर राहुल को जन्मदिन की बधाई दी है। पंजाब ने IPL के 13वें सीजन के लिए राहुल को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है।
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) April 17, 2020
Happiest of birthdays to the one and only, @klrahul11! #SaddaPunjab #HappyBirthday pic.twitter.com/P3UNNyWWSz
केएल राहुल अपने साथी खिलाड़ी सुरेश रैना और रोहित शर्मा के बाद खेल के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। प्रतिभाशाली बल्लेबाज राहुल वर्तमान में ICC T-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं।
राहुल के लिए 2020 अब तक रहा शानदार
कर्नाटक में जन्मे बल्लेबाज राहुल 2020 में बल्ले के साथ एक सुनहरे दौर से गुजर रहे हैं। राहुल ने 2020 में मध्य क्रम में बल्लेबाजी करके अपने वनडे करियर को बदल दिया। सलामी बल्लेबाज के रूप में करियर का शानदार आगाज करने वाले राहुल ने वनडे में ज्यादातर बल्लेबाजी मध्यक्रम में की है। उन्होंने 6 मैचों में 70 के औसत से भारत के लिए 350 रन बनाए हैं। टी 20 में राहुल ने 8 मैचों में 53.83 की औसत से 323 रन बनाए हैं।