नस्लभेदी टिप्पणी करने वालों पर गिरेगी गाज, दर्शक दीर्घा में मौजूद रहेंगे जासूस 

भारत बनाम इंग्लैंड नस्लभेदी टिप्पणी करने वालों पर गिरेगी गाज, दर्शक दीर्घा में मौजूद रहेंगे जासूस 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-08 09:10 GMT

डिजिटल डेस्क, बर्मिंघम। पिछले काफी समय से भारतीय खिलाड़ियों को इंग्लैंड में नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ रहा है। स्टैंड्स में बैठे इंग्लिश दर्शक किसी ना किसी खिलाड़ी पर रंग को लेकर फब्तियां कस देते है। इस तरह के कृत्यों को लेकर आलोचना का सामना कर रहा इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) अब इसके खिलाफ एक्शन लेने को तैयार है।

अगले मैच में इस तरह के बयानों पर लगाम कसने के लिए इंग्लिश बोर्ड ने अपने कुछ जासूस दर्शकों के बीच छोड़ने का फैसला किया है, जिससे ऐसे लोगो की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जा सके, जो बोर्ड के साथ-साथ देश और खूबसूरत खेल  क्रिकेट का नाम भी बदनाम कर रहे है। 

दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार 9 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में दूसरा टी-20 मैच खेला जाना है। इससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच इसी मैदान पर पांचवें टेस्ट के दौरान भारतीय दर्शकों पर नस्लीय टिप्पणियों की गई थी। हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों के साथ किए गए इस दुर्व्यवहार  के लिए इंग्लिश बोर्ड ने माफी भी मांगी ली थी, जहां उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट का लिखा था, "हमें यह पढ़कर बहुत दुख है और हम इस तरह के व्यवहार की कड़ी निंदा करते हैं। हम टेस्ट मुकाबले में नस्लवादी दुर्व्यवहार की रिपोर्ट सुनकर चिंतित हैं। हम एजबेस्टन के अधिकारियों के संपर्क में हैं, जो इस मामले की जांच करेंगे। क्रिकेट में नस्लवाद के लिए कोई जगह नहीं है।"

बता दे, नस्लीय टिप्पणी की जानकारी एजबेस्टन टेस्ट मैच के दौरान भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी, जहां उन्होंने बताया था कि भारतीय खिलाड़ियों को नस्लीय दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है, जिसके बाद ईसीबी और एजबेस्टन के अधिकारियों ने मांफी भी मांगी थी और जांच कराने का आश्वासन दिया था। 

लेकिन ये पहली बार नहीं है, जब खिलाड़ियों को इस तरह के व्यव्हार का सामना करना पद रहा है, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में भी भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ नस्लीय भेदभाव किया। 

आपको बता दे, इंग्लैंड के दर्शकों के अलावा इंग्लैंड का खिलाड़ी भी इस तरह की शर्मनाक हरकत कर चुका है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने 2013-14 में नस्लीय ट्ववीट किया था, जिसके बाद ईसीबी की तरफ से रॉबिन्सन पर 8 मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया था। 

Tags:    

Similar News