Accident: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की कार दुर्घटनाग्रस्त, सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी

Accident: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की कार दुर्घटनाग्रस्त, सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-10 19:08 GMT
Accident: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की कार दुर्घटनाग्रस्त, सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक की कार रविवार को लाहौर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ये हादसा उस वक्त हुआ जब शोएब मलिक पाकिस्तान सुपर लीग के सीज़न सिक्स के ड्राफ्ट इवेंट से वापस अपने होटल लौट रहे थे। इस हादसे में पाकिस्तानी क्रिकेटर सुरक्षित हैं। शोएब मलिक ने ट्वीट करके कहा कि वह पूरी तरह से ठीक हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लाहौर के नेशनल हाई परफॉरमेंस सेंटर (एनएचपीसी) के पास एक रेस्टोरेंट के नजदीक एक ट्रक खड़ा था। शोएब मलिक की तेज रफ्तार स्पोर्टस कार इस ट्रक से टकरा गई। स्पोर्टस कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।  समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, मलिक ने वहाब रियाज की कार को ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने अपनी स्पोर्ट्स कार से नियंत्रण खो दिया। मलिक ने दुर्घटना से बचने की पूरी कोशिश की, लेकिन फुटपाथ पर खड़े एक ट्रक से उनकी कार टकरा गई।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, शोएब मलिक साहब इस कार में बैठे थे। मैंने उनका वीडियो लेने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मुझसे ऐसा नहीं करने का अनुरोध किया। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि क्रिकेटर की स्पोर्ट्स कार एनएचपीसी से तेज स्पीड में निकली लेकिन वह कंट्रोल में नहीं थी, जिसकी वजह से ये फिसल गई और जाकर ट्रक से टकरा गई। बता दें कि शोएब मलिक भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति हैं। मलिक ने अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में खेल के तीनों प्रारूपों में पाकिस्तानी राष्ट्रीय पक्ष का प्रतिनिधित्व किया है। 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News