टी 20 टीम से बाहर होने के बाद बॉलीवुड के हिट गानों पर डांस करते दिखते शिखर धवन, लोगों ने दे डाली काम पर ध्यान देने की सलाह

गब्बर का निराला अंदाज टी 20 टीम से बाहर होने के बाद बॉलीवुड के हिट गानों पर डांस करते दिखते शिखर धवन, लोगों ने दे डाली काम पर ध्यान देने की सलाह

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-22 08:59 GMT
टी 20 टीम से बाहर होने के बाद बॉलीवुड के हिट गानों पर डांस करते दिखते शिखर धवन, लोगों ने दे डाली काम पर ध्यान देने की सलाह
हाईलाइट
  • धवन फिलहाल भारतीय टी-20 टीम का हिस्सा नहीं है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के खूंखार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सिर्फ अपनी बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि अपने फैंस को सोशल मीडिया पर मजाकिया या डांस के वीडियो पोस्ट कर भी एंटरटेन करते हैं। गब्बर के नाम से मशहूर शिखर बॉलीवुड इंडस्ट्री के बहुत बड़े फैन है और वह इसका चीज का प्रूफ समय-समय पर वह अपने डांसिंग वीडियो पोस्ट कर देते रहते हैं। इसी कड़ी में शिखर अपने फैंस के लिए एक और स्पेशल वीडियो लेकर आए हैं, जिसमें वह कई बॉलीवुड स्टार्स के गानों पर डांस करते दिख रहे हैं।

इस इंस्टाग्राम रील में गब्बर शाहरुख खान से लेकर गोविंदा, आमिर खान और सलमान खान के 90 के दशक के गानों पर डांस कर रहे हैं। इस वीडियो के  कैप्शन में धवन ने लिखा-ऑल टाइम बॉलीवुड फेवरेट। इस वीडियो में वह डांस की शुरुआत शाहरुख खान के "मुझको क्या हुआ है" गाने से करते हैं और फिर "छैय्यां-छैय्यां", "अंखियों से गोली मारे", "आती क्या खंडाला" और "ओ-ओ जाने जाना" गाने पर सिग्नेचर स्टेप करते हैं। 

आपको बता दें, धवन फिलहाल भारतीय टी-20 टीम का हिस्सा नहीं है। वह पिछले काफी समय से सिर्फ वनडे टीम में खेल रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि आगामी 2023 एकदिवसीय वर्ल्ड कप को लेकर वह बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, " इसी की वजह से मुझे खेलने की हिम्मत मिलती है। साथ ही मैं अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान दे रहा हूं।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे खुशी है कि मेरी कड़ी मेहनत ने मुझे इतना कुछ हासिल करने में सक्षम बनाया है। यह खेल के प्रति मेरा प्यार और समर्पण है। मैं सुनिश्चित करता हूं कि मैं अपनी फिटनेस बनाए रखूं। मैं सुधार के हर मौके को समझने के लिए निरंतरता बनाए रखता हूं।"

कुछ फैंस ने दी खेल पर ध्यान देने की सलाह 

जहां, एक तरफ उनके फैंस इस वीडियो की तारीफ कर रहे है वहीं दूसरी तरफ शिखर को कुछ फैंस ने खेल पर फोकस करने की सलाह दी है। 

 

 

 

 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News