कोरोना को मात देकर मैदान पर लौटे शिखर धवन और श्रेयस अय्यर
भारत बनाम वेस्टइंडीज कोरोना को मात देकर मैदान पर लौटे शिखर धवन और श्रेयस अय्यर
- पहले वनडे में भारत ने दर्ज की थी जीत
- मयंक-राहुल भी टीम से जुड़े
- शाहरुख खान और साई किशोर को स्टैंडबाई में रखा गया है
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कोविड -19 रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद, टीम मैनेजमेंट ने अवश्य ही राहत की सांस ली होगी। हालांकि, दोनों को प्रैक्टिस की मंजूरी तो मिल गई है लेकिन सूत्रों की मानें तो दोनों बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच के लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगे।
अय्यर और धवन ने बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रैक्टिस की। उधर, युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ अभी भी आइसोलेशन में हैं।
बता दें वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे से कुछ दिन पहले श्रेयस अय्यर, धवन, ऋतुराज और नवदीप सैनी की कोविड -19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद इन सभी खिलाड़ियों को आईसोलेट कर दिया गया था। परिणामस्वरूप, सभी खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबला नहीं खेल पाए थे।
पहले वनडे में भारत ने दर्ज की थी जीत
वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट थी। स्पिन गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को पिच पर टिकने नहीं दिया, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चार और वॉशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट चटकाए थे। उधर, पहली बार फुल-टाइम कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने 60 रन की पारी खेली थी।
मयंक-राहुल भी टीम से जुड़े
उधर, मयंक अग्रवाल और केएल राहुल भी टीम के साथ जुड़ गए हैं। तो ऐसे में रोहित केएल राहुल के साथ ओपनिंग कर सकते है। पहले वनडे में ईशान किशन ने रोहित के साथ ओपनिंग की थी। ईशान ने 28 रन की पारी खेलने के साथ-साथ कप्तान के साथ पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई थी।
बीसीसीआई ने फिलहाल तमिलनाडु के ऑलराउंडर शाहरुख खान और लेग स्पिनर साई किशोर को वेस्टइंडीज लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए स्टैंडबाई में रखा है।