मैक्सवेल के आने से मजबूत होगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई को अभी भी पहली जीत का इंतजार
आईपीएल 2022 मैक्सवेल के आने से मजबूत होगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई को अभी भी पहली जीत का इंतजार
- बॉलिंग बनी हुई है मुंबई की समस्या
डिजिटल डेस्क, पुणे। दिन के दूसरे मुकाबले में आज पुणे के MCA स्टेडियम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगे। एक तरफ फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में बैंगलोर अच्छा प्रदर्शन कर रही है वहीं दूसरी तरफ पांच बार की चैंपियन मौजूदा सीजन में अपनी पहली जीत की तलाश कर रही है।
हालांकि, मुंबई के लिए ऐसा पहली बार नहीं है इससे पहले भी 2008, 2014, 2015 और 2018 में भी टीम की शुरुआत समान ही रही थी। 2015 में तो मुंबई की टीम ने कमाल की वापसी की थी।
असाधारण वापसी की कहानी
टीम ने केकेआर से 7 विकेट से हारकर सीजन की शुरुआत की। इसके बाद पंजाब, आरआर और सीएसके के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, चार मैचों में अभी तक टीम का खाता नहीं खुला था।
टीम ने अपनी पहली जीत पांचवे मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ दर्ज की, लेकिन उसके बाद दिल्ली से फिर हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बचे हुए आठ मैचों में से कम से कम सात जीत की जरुरत थी।
और फिर वहां से टीम ने एक आसाधारण वापसी करते हुए सबको चौंका दिया। मुंबई न सिर्फ जीत हासिल कर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया बल्कि 2015 के आईपीएल चैंपियन भी बने।
रोहित ने किया अपनी टीम को मोटिवेट
लगातार हार से निराश टीम को कप्तान रोहित शर्मा ने मोटिवेट किया, इसका एक वीडियो भी मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया था। रोहित ने अपनी टीम से कहा कि टीम के रूप में एक साथ जीतते हैं और एक साथ हारते हैं। हमें हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है। हार के लिए किसी एक को ब्लेम नहीं किया जा सकता है।
Skipper’s message to the entire team #OneFamily #DilKholKe #MumbaiIndians #KKRvMI @ImRo45 pic.twitter.com/msWmXrUJD4
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 7, 2022
उन्होंने आगे कहा कि अपने अंदर के उत्साह को बनाए रखना है और छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देना और उन्हें समझकर प्रत्येक खिलाड़ी को उसके अनुरूप खेलना है। हर खिलाड़ी को अपने अंदर जीत की भूख पैदा करने की जरूरत है। हमें होत्साहित होने की जगह अपने को जीत के लिए पूरी तरह झोंकने की जरूरत है।
बॉलिंग बनी हुई है मुंबई की समस्या
अभी तक मुंबई के लिए सबसे बड़ी समस्या रही है उनकी गेंदबाजी। बासिल थंपी, टाइमल मिल्स और डेनियल सैम्स ने गेंद से रन लुटाए हैं। पिछले मैच में भी पैट कमिंस ने डेनियल सैम्स के एक ही ओवर में 35 रन जड़कर मुंबई से मैच छीन लिया था।
अगर मुंबई को वापसी करनी है तो अनुभवी रोहित और पोलार्ड को भी बल्ले से कमाल दिखाना होगा। हालांकि, सूर्यकुमार यादव के आने से टीम के मध्यक्रम में मजबूती आई है। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 36 गेंदों में 52 रन की पारी खेलकर शानदार वापसी की थी।
मैक्सवेल के आने से आरसीबी का बैटिंग आर्डर होगा बूस्ट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बैलेंस करने के लिए ग्लेंन मैक्सवेल टीम में वापसी के लिए तैयार है। विनी रमन से अपनी शादी के चलते मैक्सवेल ने इस सीजन में टीम के पहले तीन मैच मिस किए है।
मैक्सवेल की मौजूदगी से बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में विराट कोहली और दिनेश कार्तिक का भार कम हो सकता है और उन्हें ईशान किशन और तिलक वर्मा की बाएं हाथ की जोड़ी के खिलाफ ऑफस्पिन गेंदबाजी का विकल्प भी मिल सकता है।
मैक्सवेल की वापसी के साथ, रॉयल चैलेंजर्स के पास गहरी बल्लेबाजी लाइन-अप के अलावा गेंदबाज विकल्प भी हो सकते हैं।
ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत/महिपाल लोमरोर, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड विली, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर),हर्षल पटेल, वनिन्दु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड/डेवाल्ड ब्रेविस,कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन/डेनियल सैम्स,एम अश्विन, टायमल मिल्स , जसप्रीत बुमराह, तुलसी थम्पी/जयदेव उनादक