IPL-3: बेंगलुरु ने लांच किया नया लोगो, लिखा- नए दशक का नया RCB
IPL-3: बेंगलुरु ने लांच किया नया लोगो, लिखा- नए दशक का नया RCB
- RCB के चेयरमैन संजीव चूड़ीवाला ने कहा- शेर की शाही परिवार में वापसी हुई
- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन की शुरुआत 29 मार्च से होगी
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शुक्रवार को अपना नया लोगो लांच किया
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शुक्रवार को अपना नया लोगो लांच किया है। अब RCB नए लोगो के साथ लीग के 13वें सीजन में उतरेगी, जो 29 मार्च से शुरू हो रहा है। इस नए लोगो में गोल्डन लायन को दिखाया गया है। बेंगलोर के चेयरमैन संजीव चूड़ीवाला ने इस लांच के मौके पर कहा, नए ब्रांड को लाने के पीछे मकसद हमारे लायन को नया रूप देना है।
THIS IS IT. The moment you"ve been waiting for. New Decade, New RCB, New Logo! #PlayBold pic.twitter.com/miROfcrpvo
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 14, 2020
RCB ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो भी शेयर किया। टीम प्रबंधन ने नए लोगो को शेयर करते हुए लिखा, जिसका आपको इंतजार था, यह वही है। नया दशक, नई आरसीबी और नया लोगो। संजीव चूड़ीवाला ने कहा- दो पैर पर खड़े शेर की शाही परिवार में वापसी हुई।
नई पहचान की जरूरत थी
संजीव ने कहा, हमारा मानना है कि इस विजन को दोबारा जीने और लागू करने तथा क्रिकेट के जुनून का जश्न मनाने के लिए नई पहचान की जरूरत थी। 2008 से अभी तक खिताब से महरूम रहने वाली बेंगलोर ने बुधवार को अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स से अपना नाम और लोगो हटा लिया था, जिसके बाद कई तरह के सवाल उठने लगे थे।