चोटिल चेन्नई सुपर किंग्स के सामने विश्वास से भरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर!
आईपीएल 2022 चोटिल चेन्नई सुपर किंग्स के सामने विश्वास से भरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर!
- अब दीपक चाहर के बिना पूरा सीजन खेलेंगी चेन्नई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम पर आज चेन्नई के फैंस के लिए बड़ी दुविधा होने वाली है, उनके सामने विपक्षी टीम की कप्तानी करता हुआ वही खिलाड़ी नजर आने वाला है, जिसने पिछले साल इस फ्रैंचाइजी की जीत में एक अहम भूमिका निभाई थी। चेन्नई सुपर किंग्स सच में बल्ले से शीर्षक्रम पर डु प्लेसिस को मिस कर रही होगी।
पिछली साल उन्होंने और ऋतुराज गायकवाड़ ने लगभग हर मैच में अपनी टीम को एक मजबूत शुरुआत दिलाई थी। ऑरेंज कैप की रेस में भी ये दोनों खिलाड़ी ही थे, लेकिन अंत में मात्र दो रन ज्यादा होने से ऋतुराज ने इस कैप पर कब्जा जमाया था। ऋतुराज 635 रन के साथ पहले तो वहीं डु प्लेसिस 633 रन के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे।
मौजूदा सीजन में अभी तक चेन्नई को मजबूत शुरुआत नहीं मिल सकी है और ऋतुराज का बल्ला भी खामोश है।
यही कारण रहा है कि चार मैचों के बाद भी चेन्नई को अपनी पहली जीत की तलाश है। 2010 में भी चैन्नई सुपर किंग्स ऐसे ही दौर से गुजरी थी। जब टीम ने लगातार चार मैच गंवाए थे। लेकिन इस बार दस टीमों के इस टूर्नामेंट में, वे पहले से ही ऐसी स्थिति में आ चुके हैं जहां एक और हार उनके सीजन को समाप्त कर सकती है।
अब दीपक चाहर के बिना पूरा सीजन खेलेगी चेन्नई
पहले से ही टूर्नामेंट में एक बुरे दौर से गुजर रही चेन्नई को बहुत बड़ा झटका लगा। टीम के ऑलराउंडर दीपक चाहर पीठ की चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं। दीपक को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान पैर में चोट लगी थी, जिसके बाद से वह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में रीहैब से गुजर लेकिन जैसे ही पैर की चोट में कुछ आराम हुआ तभी दीपक पीठ चोटिल करवा बैठे।
चेन्नई सुपरकिंग्स ने बेंगलुरु में हुए मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ की बड़ी बोली लगातर दीपक चाहर को खरीदा था। पिछले सीजन तक दीपक चेन्नई का ही हिस्सा थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रीटेन नहीं किया था। दीपक चाहर शुरुआत में ही विकेट झटक कर अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने में माहिर है। उनके न होने से टीम पावर-प्ले में विकेट नहीं ले पा रही है। दीपक चाहर ने पॉवरप्ले में 28.85 के औसत से 42 विकेट चटकाए है।
हर्षल पटेल ने भी बायो-बबल छोड़ा
रॉयल चैलेंजर्स हर्षल पटेल के बिना खेलेगी, जिन्होंने अपनी बहन के निधन के कारण बायो-बबल छोड़ दिया है। वह कब लौटेंगे यह अभी पता नहीं चला है। अगर वो वापसी करते भी है तो, उन्हें फिर से तीन दिन के क्वारंटाइन से गुजरना पड़ेंगे। ऑस्ट्रेलिया के तेज जोश हेजलवुड इस मैच के लिए उपलब्ध हैं। लेकिन हर्षल की जगह टीम में सिद्धार्थ कौल को मौका दिया जा सकता है।
शिवम दुबे को करना होगा प्रमोट
शिवम दुबे, आरसीबी के लिए समस्याएं खड़ी कर सकते हैं। पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ - वह क्रमशः छठे और आठवें ओवर में बल्लेबाजी करने आए थे। इस दौरान उन्होंने पंजाब के खिलाफ 57 तो वहीं लखनऊ के खिलाफ 49 रन की पारी खेली थी।
सुपर किंग्स को दुबे को प्रमोट करने की जरुरत है ताकि वह ज्यादा बल्लेबाजी कर सके। इससे उन्हें हसरंगा के खतरे को कम करने में मदद मिल सकती है क्योंकि लेगस्पिनर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ भारत में उतना प्रभावी नहीं है। इसके अलावा, आईपीएल 2021 के बाद से स्पिन के खिलाफ दुबे का स्ट्राइक रेट 135 है और वह 12 पारियों में सिर्फ तीन बार स्पिनरों द्वारा आउट हुए हैं।
बैंगलोर के पास परफेक्ट कॉम्बिनेशन
शीर्ष क्रम में अनुज रावत भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ लंबे-लंबे छक्के लगाने का कौशल दिखा चुके है। दिनेश कार्तिक अंतिम ओवरों में 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे है। डु प्लेसिस, विराट कोहली और शाहबाज अहमद ने टीम के प्रदर्शन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कार्तिक ने क्रिस जॉर्डन, ड्वेन ब्रावो और रवींद्र जडेजा के खिलाफ भी 155 रन से बनाए हैं।
ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स: रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, क्रिस जॉर्डन, मुकेश चौधरी/तुषार देशपांडे
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, डेविड विली, वनिन्दु हसरंगा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप