ऋषभ पंत के लिए लकी रहा 17 नंबर, बॉल- रन और जर्सी के साथ तारीख भी रही सत्रह
लकी नंबर ऋषभ पंत के लिए लकी रहा 17 नंबर, बॉल- रन और जर्सी के साथ तारीख भी रही सत्रह
- पंत की जर्सी का नंबर भी 17 और तारीख भी थी 17
- पंत ने 17 गेंदों का ही सामना करते हुए 17 रन बनाए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने बुधवार को खेले गए टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से पांच विकेटों में जीत हासिल की है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने क्रमश: 62 और 48 रन की शानदार पारी खेली। बतौर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया।
वहीं ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने 70 और मार्क चैपमैन ने 63 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट चटकाए। वहीं मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर को एक-एक विकेट मिला।
गावस्कर : शर्मा और द्रविड़ का स्वभाव एक जैसा
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दो गेंदें बाकी रहते पांच विकेट से मात दी, वहीं विकेटकीपर ऋषभ पंत ने डेरिल मिचेल की बॉल पर चौका मारकर टीम को यह जीत दिलाई। ऋषभ पंत ने 2 चौके मार कर 17 रन की पारी खेली।
न्यूजीलैंड के विरुद्ध पहले टी-20 मुकाबले से ऋषभ पंत का 17 नंबर से एक विशेष कनेक्शन जुड़ता नजर आया। जिसमें पंत ने 17 गेंदों का ही सामना करते हुए 17 रन बनाए। यही पंत की जर्सी का नंबर भी है और कल तारीख भी 17 थी उसके साथ ही ऋषभ पंत ने सन् 2017 में ही क्रिकेट में डेब्यू किया था।
पूर्व क्रिकेटर रफीक ने इंग्लिश खिलाड़ियों पर लगाया नस्लवाद टिप्पणी करने का आरोप
ऋषभ पंत के लिए 2021 रहा शानदार
ऋषभ पंत के लिए साल 2021 काफी बेहतरीन रहा है। 2021 की शुरुआत में ही ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया तथा भारतीय टीम की ऐतिहासिक सीरीज जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में अपने फॉर्म को जारी रखा।
विकेटकीपर पंत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कुछ आसान कैच टकपाए थे, लेकिन उन्होंने उन असफलताओं से सीख ली और अपनी किपिंग को ध्यान दिया। अब उनकी विकेट कीपिंग में भी काफी सुधार आ चुका है। वहीं आईपीएल के दौरान भी उन्होने आपनी कप्तानी से सब को प्रभावित किया था। पंत ने आईपीएल के 14वें सीजन में 16 मैचों में 34.91 की औसत से 419 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले।