धोनी की विरासत संभालेंगे रविंद्र जडेजा! नई टीम के साथ मैदान पर उतरेंगे श्रेयस अय्यर 

आईपीएल 2022 धोनी की विरासत संभालेंगे रविंद्र जडेजा! नई टीम के साथ मैदान पर उतरेंगे श्रेयस अय्यर 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-26 08:54 GMT
हाईलाइट
  • अय्यर को आईपीएल में कप्तानी का अनुभव है

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दुनिया की सबसे मशहूर लीग आज से अपनी चमक बिखेरने के लिए तैयार है, शाम 7: 30 बजे चेन्नई सुपर किंग्स और किंग खान की कोलकाता नाइट राइडर्स मुंबई के ऐतहासिक वानखेड़े स्टेडियम पर एक-दूसरे का सामना करेगी। 

टूर्नामेंट के आगाज होने के दो दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने के कारण आज चेन्नई का नेतृत्व "सर जडेजा" करते हुए नजर आएंगे। उनके सामने सबसे बड़ा चैलेंज होगा धोनी की विरासत को संभालना। 2008 के बाद से पहली बार चेन्नई की कमान धोनी के अलावा किसी और खिलाड़ी के हाथों में होगी और धोनी की बात करें तो उनकी कप्तानी में सीएसके ने 204 मैच खेले हैं, जिनमें से उन्हें 121 में जीत मिली है। चार बार उनकी कप्तानी में टीम ने आईपीएल टाइटल पर कब्जा भी जमाया है। 

उधर, कोलकाता की बात करें तो टीम आज अपने नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगी। अय्यर को आईपीएल में कप्तानी का अनुभव है, उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने 2020 का फाइनल खेला था। 

कोलकाता के लिए एक सकरात्मक आंकड़ा यह भी है कि ओपनिंग मुकाबलो में टीम का पलड़ा भारी रहा है। केकेआर ने 14 में से 10 ओपनिंग मैच जीते हैं। टीम ने 2013 से 2019 तक लगातार 7 बार अपने पहले मैच में जीत हासिल की थी। उनकी ये स्ट्रीक 2020 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 49 रनों से मात देकर तोड़ी थी। 

जबकि चेन्नई ने अब तक 12 बार आईपीएल का पहला मुकाबला खेला है और उसे 6 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई और कोलकाता के बीच इससे पहले सिर्फ एक बार 2011 में IPL का ओपनिंग मैच खेला गया है। इस मैच को चेन्नई ने 2 रन से जीता था।

आईपीएल में केकेआर और सीएसके का 28 बार आमना-सामना हुआ है, जिनमें 18 में चेन्नई को जीत मिली है वहीं, 9 मैच कोलकाता के पक्ष में गए है। आखिरी बार दोनों टीम आईपीएल 2021 के फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी थी, जहां चेन्नई की टीम को 27 रन से जीत मिली थी।

ऐसा हो सकता है टीम कॉम्बिनेशन 

इस बार सिर्फ चेन्नई और कोलकाता ही नहीं बाकी टीमों के लिए भी एक सही टीम कॉम्बिनेशन को ढूढ़ना काफी चैलेंजिंग होगा क्योंकि सभी टीमें लगभग बदल चुकी हैं। 

लेकिन चेन्नई के लिए आज के मैच में मुश्किलें थोड़ी बढ़ सकती है। टीम के दो बड़े खिलाड़ी दीपक चाहर और मोईन अली आज के मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। दीपक अभी भी एनसीए में रिहैब से गुजर रहे है और मोईन अली 24 मार्च को ही मुंबई पहुंचे है। तीन दिन का अनिवार्य क्वारंटाइन के कारण मोईन पहला मैच मिस करेंगे। दीपक को टीम ने 14 करोड़ देकर टीम के साथ जोड़ा था, लेकिन वो वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में चोटिल हो गए थे।

प्लेइंग -11 में दीपक की जगह राजवर्धन हंगरगेकर और मोईन अली की जगह एडम मिल्ने को मौका मिल सकता है।

उधर, केकेआर के लिए टिम साउथी, जिन्होंने हाल ही में शादी की है, पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

संभावित XI (केकेआर) : वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (c), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (wk), आंद्रे रसेल, चमिका करुणारत्ने, सुनील नरेन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव

संभावित XI (सीएसके) : डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), महेश थीक्षाना/क्रिस जॉर्डन, ड्वेन ब्रावो, तुषार देशपांडे, एडम मिल्ने
 

Tags:    

Similar News