रविचंद्रन अश्विन ने IPL से हटने का फैसला लिया, बोले- कोविड से जूझ रहे परिवार के साथ खड़े होकर उनका हौसला बढ़ाना चाहता हूं

रविचंद्रन अश्विन ने IPL से हटने का फैसला लिया, बोले- कोविड से जूझ रहे परिवार के साथ खड़े होकर उनका हौसला बढ़ाना चाहता हूं

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-26 04:10 GMT
रविचंद्रन अश्विन ने IPL से हटने का फैसला लिया, बोले- कोविड से जूझ रहे परिवार के साथ खड़े होकर उनका हौसला बढ़ाना चाहता हूं
हाईलाइट
  • कोविड से जूझ रहे परिवार के साथ खड़े होकर उनका हौसला बढ़ाना चाहता हूं- अश्विन
  • टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लिया IPL से हटने का फैसला
  • दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से हटने का फैसला लिया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने इसकी जानकारी दी। अश्विन ने ट्वीट किया, "मैं कल से इस साल के आईपीएल से ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार इस समय कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ रहा है। इस मुश्किल समय में मैं उनके साथ खड़े होकर उनका हौसला बढ़ाना चाहता हूं। यदि भविष्य में हालत बेहतर होते हैं तो मैं मैदान में वापसी के बारे में सोच सकता हूं। धन्यवाद।"

अश्विन ने इस से पहले 23 अप्रैल को किए अपने ट्वीट में कहा था कि कोरोनावायरस महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए जिस तरह से भी हो सकेगा वो सपोर्ट जरूर करेंगे। उन्होंने कहा था, "मैं सभी से कहना चाहूंगा कि ये वायरस किसी को भी नहीं बख्श्ता और इस लड़ाई में मैं आप सभी के साथ हूं। यदि आप में से किसी को भी इस लड़ाई में मेरी सहायता की जरुरत हो तो जरुर बतायें। मेरे से जितना सम्भव हो सकेगा मैं मदद करुंगा।"

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने देशवासियों से इस मुश्किल समय में सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा, "मेरे देश में इस समय जो हालात हैं उन्हें देखकर दिल बेहद दुखी है। मैं हेल्थकेयर के श्रेत्र से जुड़ा हुआ नहीं हूं, लेकिन इस मुश्किल समय में वो जिस तरह से कार्य कर रहे हैं इसके लिए मैं उनका आभारी हूं। मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूं की इस हालात में पूरी सतर्कता बरतें और अपने को सुरक्षित रखें।"

अश्विन से पहले राजस्थान रॉयल्स के फास्ट बॉलर एंड्रयू टाई भी टूर्नामेंट से हटने का फैसला ले चुके हैं। वहीं राजस्थान के ही लिवाम लिविंगस्टोन भी बायो बबल की थकान की वजह से वापस इंग्लैंड लौट चुके हैं।

Tags:    

Similar News