IPL 2019: राजस्थान-हैदराबाद के बीच मैच आज, दोनों के लिए मैच जीतना जरूरी

IPL 2019: राजस्थान-हैदराबाद के बीच मैच आज, दोनों के लिए मैच जीतना जरूरी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-27 05:20 GMT
IPL 2019: राजस्थान-हैदराबाद के बीच मैच आज, दोनों के लिए मैच जीतना जरूरी
हाईलाइट
  • राजस्थान-हैदराबाद के बीच मैच आज।
  • रात 8 बजे खेला जाएगा मैच।
  • सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा मैच।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शनिवार को मैच खेला जाएगा। दोनों के बीच मैच सवाई मान सिंह स्टेडियम पर होगा। यह मैच रात 8 बजे खेला जाएगा। हैदराबाद 10 अंक के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि राजस्थान 8 अंक के सातवें स्थान पर है। दोनों टीमों के बीच इस सीजन का दूसरा मैच है। इससे पहले 29 मार्च को खेले गए मैच में हैदराबाद ने राजस्थान को 5 विकेट से हराया था। 

हैदराबाद पड़ी है भारी

आईपीएल में हैदराबाद और राजस्थान के बीच कुल 10 मैच खेले गए हैं। जिनमें हैदराबाद हमेशा राजस्थान पर भारी पड़ी है। हैदराबाद ने 10 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की है। हैदराबाद के ऊपर मैच में काफी दबाव होगा। टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो विश्व कप के चलते स्वदेश लौट रहे हैं। ऐसे में कप्तान केन विलियम्सन को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। दोनों बल्लेबाजों के जाने से टीम के पास दबाव रहेगा।

राजस्थान के खिलाड़ी फॉर्म में

राजस्थान की ओर से अजिंक्य रहाणे और स्मिथ अच्छा खेल रहे हैं। राजस्थान की ओर से रियान पराग ने बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पराग ने कोलकाता के खिलाफ 31 गेंद में 47 रन बनाए और टीम को जीताने में मदद की थी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियम्सन, भुवनेश्वर कुमार, डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी.नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, संदीप शर्मा, ऋद्धिमान साहा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन, बिली स्टेनलेक। 

राजस्थान रॉयल्स : स्टीव स्मिथ, कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस.मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, अजिंक्स रहाणे, जोस बटलर, ईश सोढ़ी, जोफ्रा आर्चर, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग। 

Tags:    

Similar News