पुणे के एमसीए स्टेडियम पर आमने-सामने होंगे राजस्थान और हैदराबाद
आईपीएल 2022 पुणे के एमसीए स्टेडियम पर आमने-सामने होंगे राजस्थान और हैदराबाद
- आईपीएल में दोनों टीमों का 15 बार आमना-सामना हुआ है
डिजिटल डेस्क, पुणे। आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स मौजूदा सीजन में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। यह मुकाबला पुणे के MCA स्टेडियम पर खेला जाएगा। अभी तक चारो मैच मुंबई के मैदानों पर ही खेले गए है, जहां पहले गेंदबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहा है तो ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि पुणे की पिच कैसा खेलती है ? हालांकि, MCA की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रही है। स्पिनर्स को जरूर विकेट से थोड़ी मदद मिलने की संभावना है।
अभी तक बराबरी की रही है टक्कर
अभी तक आईपीएल में दोनों टीमों का 15 बार आमना-सामना हुआ है, जहां 8 बार हैदराबाद तो वहीं 7 बार राजस्थान ने जीत हासिल की है।
हैदराबाद की बॉलिंग मजबूत
हैदराबाद का हमेशा से ही बॉलिंग डिपार्टमेंट मजबूत रहा है। टीम में अनुभवी भुवनेश्वर कुमार के साथ-साथ कार्तिक त्यागी, उमरान मलिक, फजलहक फारूकी जैसे युवा गेंदबाजों की फौज हैं।
इनके अलावा यॉर्कर किंग टी नटराजन, मार्को येन्सन, श्रेयस गोपाल और वॉशिंगटन सुंदर किसी भी समय विपक्षी टीम के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त रखने का दमखम रखते है।
उधर, हैदराबाद की बल्लेबाजी पर हमेशा सवाल उठते रहे है। इस साल टीम को डेविड वार्नर की कमी खल सकती है। हालांकि, उनके पास कप्तान विलियमसन के अलावा राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन, एडेन मार्करम जैसे बल्लेबाज हैं। निचले क्रम में युवा अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा टीम को मजबूती दे सकता है।
राजस्थान के परफेक्ट कॉम्बिनेशन
राजस्थान को इस साल खिताबी दावेदारों में माना जा रहा है, टीम के पास अनुभव और जोश का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। टॉप आर्डर में यशस्वी जायसवाल, जोश बटलर, संजू सैमसन, देवदत्त पड्डिकल तो वहीं शिमरोन हेटमायर और जिमी नीशम अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने का जिम्मा संभालेंगे।
टीम के पास अश्विन और चहल के रूप में दो आला दर्जे के स्पिनर हैं। वहीं ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और नवदीप सैनी तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
ये हो सकती है टीम -
राजस्थान रॉयल्स: देवदत्त पडिक्कल, यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर (कीपर), संजू सैमसन (कप्तान), शिमर\न हेटमेयर, जिमी नीशाम, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा
सनराइजर्स हैदराबाद: राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (कीपर), ऐडेन मार्करम, अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक