क्रिकेट: युवराज सिंह की संन्यास से वापसी को लेकर BCCI ने अब तक नहीं दिया कोई जवाब

क्रिकेट: युवराज सिंह की संन्यास से वापसी को लेकर BCCI ने अब तक नहीं दिया कोई जवाब

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-12 04:00 GMT
क्रिकेट: युवराज सिंह की संन्यास से वापसी को लेकर BCCI ने अब तक नहीं दिया कोई जवाब
हाईलाइट
  • PCA के सचिव पुनीत बाली ने शुक्रवार को यह बात कही
  • PCA को अभी तक युवराज सिंह की वापसी के संबंध में BCCI से कोई जवाब नहीं मिला
  • युवराज ने संन्यास से वापसी के लिए BCCI को पत्र लिखा था

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह और पंजाब क्रिकेट संघ (PCA) को अभी तक हरफनमौला खिलाड़ी की वापसी के संबंध में BCCI से कोई जवाब नहीं मिला है। PCA के सचिव पुनीत बाली ने शुक्रवार को यह बात कही। युवराज ने पिछले साल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन उन्होंने संन्यास से वापसी के लिए BCCI को पत्र लिखा था। बाली ने ही उनसे वापसी की अपील की थी जिस पर युवराज ने गौर करते हुए हामी भर दी थी।

युवराज ने मंजूरी लेने के लिए BCCI को लिखा था पत्र
युवराज ने मंजूरी लेने के लिए BCCI को पत्र लिखा, लेकिन अभी तक उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है। बाली ने शुक्रवार को कहा था कि, अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। PCA ने उनकी वापसी को कबूल कर लिया है, लेकिन हमें BCCI के जवाब का इंतजार है। बाली ने युवराज से पंजाब के युवाओं को मेंटॉर करने के लिए वापसी की अपील की थी। अगर उन्हें मंजूरी मिल जाती है तो वह पंजाब के लिए संभवत: सिर्फ टी-20 खेल सकते हैं। वह कुछ समय से मोहाली के PCA स्टेडियम में युवाओं के साथ अभ्यास भी कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News