पाकिस्तान सुपर लीग का मौजूदा सीजन स्थगित, अब तक सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिनमें से छह खिलाड़ी

पाकिस्तान सुपर लीग का मौजूदा सीजन स्थगित, अब तक सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिनमें से छह खिलाड़ी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-04 13:46 GMT
पाकिस्तान सुपर लीग का मौजूदा सीजन स्थगित, अब तक सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिनमें से छह खिलाड़ी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का मौजूदा सीजन स्थगित कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 मामलों में आ रही लगातार बढ़ोतरी के कारण इसे स्थिगित किया गया है। पीएसएल के दौरान अब तक सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से छह खिलाड़ी हैं। पीसीबी ने कहा,‘हम सभी प्रतिभागियों के सुरक्षित रूप से रवाना होने पर फोकस करेंगे, जिसमें रिपीट पीसीआर टेस्ट, टीके और आइसोलेशन शामिल है।

खबर में खास:

  • पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते स्थगित।
  • पीएसएल में खेल रहे तीन और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
  • सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर फवाद अहमद भी कोरोना वायरस की चपेट में आए थे।
  • लीग को स्थगित करने का फैसला पीसीबी और फ्रेंचाइजियों के बीच हुई आपात बैठक के बाद लिया गया।
  • मंगलवार को दो विदेशी खिलाड़ी और एक सहयोगी स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
  • इंग्लैंड के टॉम बेंटन उन दो विदेशी खिलाड़ियों में शामिल थे।
  • पीएसएल के दौरान अब तक सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से छह खिलाड़ी हैं। 
  • लीग में कुल 34 मैच खेले जाने थे, जबकि अब तक केवल 14 ही मैच पूरे हुए हैं।
  • पीसीबी ने कहा कि लीग के अधिकतर मामले दो विभिन्न टीमों से आए हैं।
  •  पीसीबी को कोरोना का पहला मामला एक मार्च को मिला था।
     
Tags:    

Similar News